नई दिल्ली: सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स को नौ रन से शिकस्त दी. सनराइजर्स ने छह विकेट पर 197 रन बनाने के बाद दिल्ली की पारी को छह विकेट पर 188 रन पर रोक दिया. दिल्ली के लिए मिशेल मार्श ने 63 और फिल साल्ट ने 59 रन की पारी खेली. सनराइजर्स के लिए मयंक मार्कंडेय ने चार ओवर में 20 रन देकर दो विकेट लिये.
सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शनिवार को यहां खेले गए आईपीएल मैच का स्कोर इस प्रकार रहा...
सनराइजर्स हैदराबाद की पारी
अभिषेक शर्मा का वार्नर बो अक्षर 67
मयंक अग्रवाल का साल्ट बो इशांत
राहुल त्रिपाठी का पांडे बो मार्श 10
एडेन मार्कराम का अक्षर बो मार्श 08
हैरी ब्रुक्स का अक्षर बो मार्श 00
हेनरिच क्लासेन नाबाद 53
अब्दुल समद का साल्ट बो मार्श 28
अकील हुसैन नाबाद 16
अतिरिक्त: (लेग बाई: 01, नोबॉल: 01, वाइड: 08) 10
कुल योग: (20 ओवर में छह विकेट पर) 197 रन
विकेट पतन: 1-21, 2-, 3-83, 4-83 , 5-, 6-162
दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी
इशांत शर्मा 3-0-31-1
एनरिच नोर्किया 4-0-44-0
मुकेश कुमार 2-0-38-0
मिशेल मार्श 4-0-27-4
कुलदीप यादव 3-0-27-0
अक्षर पटेल 4-0-29-1
दिल्ली कैपिटल्स की पारी
डेविड वार्नर बो भुवनेश्वर 00
फिल साल्ट का एवं बो मार्कंडेय 59
मिशेल मार्श का मार्कराम बो हुसैन 63
मनीष पांडे स्टं. क्लासेन बो अभिषेक 01
प्रियम गर्ग बो मार्कंडेय 12
सरफराज खान बो नटराजन 09
अक्षर पटेल नाबाद 29
रिपल पटेल नाबाद 11
अतिरिक्त: (लेग बाई: 01, वाइड 03) 04
कुल योग: (20 ओवर में छह विकेट पर) 188 रन
विकेट पतन: 1-0, 2-112, 3-115, 4-125, 5-140, 6-148
सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी
भुवनेश्वर कुमार 4-0-45-1
अकील हुसैन 4-0-40-1
टी नटराजन 4-0-34-1
उमरान मलिक 1-0-22-0
मयंक मार्कंडेय 4-0-20-2
अभिषेक शर्मा 3-0-26-1
सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया
सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल के 40वें मैच में शनिवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. दोनों टीमें इस प्रकार रहीं..
सनराइजर्स हैदराबाद
मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडन मारक्रम, हेनरिक क्लासेन, हैरी ब्रूक, अब्दुल समद , मयंक मारकर्ंडे, भुवनेश्वर कुमार, अकील हुसैन, उमरान मलिक
दिल्ली कैपिटल्स
डेविड वॉर्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, रिपल पटेल, फिल साल्ट (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अनरिख नॉर्खिए, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार
अभिषेक और क्लासेन की अर्धशतकीय पारियों से हैदराबाद का बड़ा स्कोर
सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की 36 गेंद में 67 रन और हेनरिच क्लासेन की 27 गेंद में नाबाद 53 रन की पारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में शनिवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 197 रन बनाये. अभिषेक ने अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया जबकि क्लासेन ने दो चौके और चार छक्के जड़े. टीम के लिए अब्दुल समद ने 21 गेंद में एक चौका और दो छक्कों की मदद से 28 रन बनाये.
दिल्ली कैपिटल्स के लिए मिशेल मार्श ने चार ओवर में 27 रन देकर चार विकेट लिये. इशांत शर्मा (31 रन पर एक विकेट) और अक्षर पटेल (29 रन पर एक विकेट) को एक-एक सफलता मिली. अभिषेक शर्मा ने इशांत शर्मा के पहले ओवर में लगातार दो चौके लगाये लेकिन इस गेंदबाज ने तीसरे ओवर में मयंक अग्रवाल (छह गेंद में पांच रन) को आउट कर दिल्ली को पहली सफलता दिलायी.
राहुल त्रिपाठी (छह गेंद में 10 रन) ने मुकेश कुमार के खिलाफ चौथे ओवर में विकेटकीपर के ऊपर से छक्का लगाया लेकिन अगले ओवर में मिशेल मार्श की गेंद पर मनीष पांडे को कैच दे कर पवेलियन लौटे. अभिषेक ने छठे ओवर में इशांत के खिलाफ लगातार चार चौके जड़े जिससे पावरप्ले में टीम का स्कोर दो विकेट पर 62 रन हो गया. अगले ओवर में एनरिच नोर्किया ने कप्तान एडेन मार्कराम (13 गेंद में आठ रन) का आसान कैच टपका दिया और अगली गेंद पर अभिषेक ने छक्के के साथ 25 गेंद में सत्र का पहला और आईपीएल करियर का तीसरा अर्धशतक पूरा किया.
मार्श ने 10वें ओवर में बिना रन दिये मार्कराम और हैरी ब्रुक्स (शून्य) को आउट कर दिल्ली को दोहरी सफलता दिलायी. दोनों बल्लेबाज छक्का लगाने की कोशिश में डीप मिडविकेट पर अक्षर पटेल को कैच दे बैठे. सनराइजर्स के लिए 11वां ओवर शानदार रहा जिसमें टीम ने 24 रन बटोरे. मुकेश कुमार के इस ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर अभिषेक ने चौके लगाये तो वह आखिरी दो गेंदों पर हेनरिच क्लासेन ने चौका और छक्का लगाया.
अक्षर पटेल ने अगले ओवर में हालांकि अभिषेक को आउट कर दिल्ली को बड़ी सफलता दिलायी. क्रीज पर आये अब्दुल समद ने कुलदीप और क्लासेन ने अक्षर के खिलाफ 16वें ओवर में लगातार दो छक्के लगाकर रन गति को बनाए रखा. समद ने मार्श के खिलाफ छक्का लगाकर क्लासेन के साथ अर्धशतकीय साझेदारी पूरी करने के बाद इस गेंदबाज का चौथा शिकार बने. टीम के लिए पदार्पण कर रहे अकील हुसैन (10 गेंद में नाबाद 16) ने 19वें ओवर में मार्श के खिलाफ छक्का लगाया. क्लासेन ने आखिरी ओवर में नोर्किया के खिलाफ चौका लगाने के बाद दो रन लेकर 25 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया.
(इनपुट- भाषा)
इसे भी पढ़ें- GT vs KKR: गुजरात ने कोलकाता को 7 विकेट से हराया, यहां देखें पूरे मैच का हाल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.