SL vs IRE, 1st Test: गॉले में 10 विकेट लेकर छाये प्रभाथ जयसूर्या, श्रीलंका ने हासिल की टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी जीत
SL vs IRE, 1st Test: श्रीलंका दौरे पर पहुंची आयरलैंड क्रिकेट टीम की शुरुआत उस तरह से नहीं हो पाई जिसकी उसके फैन्स को उम्मीद थी. सीमित ओवर्स में कई बार उलटफेर कर चुकी आयरलैंड की टीम ने गाले इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम में अपना पांचवा टेस्ट मैच खेला जिसमें श्रीलंकाई टीम ने एकतरफा दबदबा दिखाया और तीसरे दिन मैच को एक पारी और 280 रनों से अपने नाम कर लिया.
SL vs IRE, 1st Test: श्रीलंका दौरे पर पहुंची आयरलैंड क्रिकेट टीम की शुरुआत उस तरह से नहीं हो पाई जिसकी उसके फैन्स को उम्मीद थी. सीमित ओवर्स में कई बार उलटफेर कर चुकी आयरलैंड की टीम ने गाले इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम में अपना पांचवा टेस्ट मैच खेला जिसमें श्रीलंकाई टीम ने एकतरफा दबदबा दिखाया और तीसरे दिन मैच को एक पारी और 280 रनों से अपने नाम कर लिया.
अब तक खेले 5 टेस्ट मैच,सभी में मिली हार
आयरलैंड की टीम ने साल 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गये टेस्ट मैच के साथ अपना डेब्यू किया था और तब से लेकर अब तक 5 मैच (पाकिस्तान-2018, इंग्लैंड-2019, अफगानिस्तान-2019, बांग्लादेश-2023 और श्रीलंका-2023) खेले हैं और उसे हर मैच में ही हार का सामना करना पड़ा है.
अब क्लीन स्वीप पर श्रीलंका की नजर
इस जीत के साथ ही श्रीलंका की टीम ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली है और अब 24 अप्रैल से इसी मैदान पर शुरू होने वाले दूसरे मैच में भी जीत हासिल कर आयरिश टीम को क्लीन स्वीप करने पर उसकी नजर होगी.
प्रभाथ के दम पर श्रीलंका ने हासिल की सबसे बड़ी जीत
श्रीलंका की टीम के लिये उसके बाएं हाथ के स्पिनर प्रभाथ जयसूर्या ने शानदार प्रदर्शन किया और अपनी स्पिन की फिरकी में 10 बल्लेबाजों को वापस पवेलियन भेजा. प्रभात को उनके शानदार प्रदर्शन के चलते प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से भी नवाजा गया. प्रभाथ के 10 विकेट हॉल वाले प्रदर्शन के चलते श्रीलंका ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की.
आयरलैंड ने तीसरे दिन खोए 13 विकेट
आयरलैंड ने तीसरे दिन के खेल के दौरान 13 विकेट गंवाए. श्रीलंका ने पहली पारी छह विकेट पर 591 रन बनाकर घोषित की थी जिसके जवाब में आयरलैंड को पहली पारी में 143 रन बनाने के बाद फॉलोआन के लिए मजबूर होना पड़ा. दूसरी पारी में भी आयरलैंड की टीम 168 रन ही बना सकी जिससे श्रीलंका ने अपने इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की.
कोई भी आयरिश बैटर नहीं जड़ सका पचासा
पूरे मैच में आयरलैंड का कोई बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं बना पाया. पहली पारी में विकेटकीपर बल्लेबाज लोरकान टकर (45) तो दूसरी पारी में हैरी टेक्टर (42) टीम की ओर से शीर्ष स्कोरर रहे. मैच में 10 विकेट चटकाने वाले बाएं हाथ के स्पिनर जयसूर्या ने चाय के विश्राम के बाद बेन वाइट को LBW करके आयरलैंड की पारी का अंत किया. उन्होंने पहली पारी में करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 52 रन पर सात विकेट चटकाने के बाद दूसरी पारी में 56 रन पर तीन विकेट हासिल किए.
मेंडिस ने हासिल किये 9 विकेट और रचा इतिहास
जयसूर्या के स्पिन जोड़ीदार रमेश मेंडिस ने दूसरी पारी में 76 रन देकर चार और मैच में पांच विकेट अपने नाम किए. मेंडिस ने 11वें मैच में 50 टेस्ट विकेट के आंकड़े को छुआ और इस दौरान सबसे जल्दी 50 टेस्ट विकेट हासिल करने वाले श्रीलंकाई गेंदबाज बने. तेज गेंदबाज विश्व फर्नांडो ने भी दोनों पारियों में दो-दो विकेट चटकाए.
श्रीलंका ने तोड़ा 19 साल पुराना रिकॉर्ड
श्रीलंका ने इससे पहले सबसे बड़ी जीत जिंबाब्वे के खिलाफ दर्ज की थी जब 2004 में उसने इस टीम को पारी और 254 रन से हराया था. आयरलैंड की टीम अपना सिर्फ पांचवां टेस्ट खेल रही थी. टीम पहली बार किसी टेस्ट श्रृंखला में हिस्सा ले रही है. श्रृंखला का दूसरा और अंतिम टेस्ट इसी स्थल पर सोमवार से खेला जाएगा.
इसे भी पढ़ें- जयपुर के महामुकाबले से पहले LSG को मिली बड़ी ताकत, खेमे में लौटा पिछले सीजन का स्टार गेंदबाज
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.