दुनिया भर का `वांटेड खिलाड़ी` है राशिद खान, जानें सुनील गावस्कर ने क्यों की ये टिप्पणी
कप्तान शुभमन गिल की 44 गेंदों पर 72 रनों की शानदार पारी के बाद, राशिद (11 गेंदों पर नाबाद 24 रन) और राहुल तेवतिया (11 गेंदों पर 22 रन) की अंतिम पारी के दम पर, गुजरात टाइटंस ने बुधवार की रात राजस्थान रॉयल्स पर आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत हासिल की.
नई दिल्लीः पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने राजस्थान रॉयल्स (आरआर) पर गुजरात टाइटंस की 3 विकेट की रोमांचक जीत में अफगानिस्तान के स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडर राशिद खान के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि उनकी प्रतिबद्धता उन्हें दुनिया भर की फ्रेंचाइजियों द्वारा वांछित खिलाड़ी बनाती है.
आखिरी ओवर में जीता गुजरात
कप्तान शुभमन गिल की 44 गेंदों पर 72 रनों की शानदार पारी के बाद, राशिद (11 गेंदों पर नाबाद 24 रन) और राहुल तेवतिया (11 गेंदों पर 22 रन) की अंतिम पारी के दम पर, गुजरात टाइटंस ने बुधवार की रात राजस्थान रॉयल्स पर आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत हासिल की.
बल्ले और गेंद से दिखाया जलवा
अपने बल्लेबाजी कौशल का प्रदर्शन करने से पहले, 25 वर्षीय अफगान ऑलराउंडर ने किफायती गेंदबाजी की और अपने चार ओवर के कोटे का 1-18 के आंकड़े के साथ समापन किया. जीटी की जीत में उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
जानें क्या बोले गावस्कर
क्रिकेट लाइव पर स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए गावस्कर ने खेल के प्रति राशिद की प्रतिबद्धता की सराहना की. "हां, उसने विकेटों पर उस तरह से गेंद नहीं फेंकी जैसे वह आम तौर पर करता है, लेकिन जब उसे बल्ले से जरूरत थी तो वह आया और उसने अच्छा प्रदर्शन किया. यही कारण है कि वह दुनिया भर की फ्रेंचाइजियों के लिए इतना वांछित खिलाड़ी है. वे उसे चाहते हैं क्योंकि वे देख सकते हैं उनकी प्रतिबद्धता, बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण.''
"देखिए जिस तरह से वह क्षेत्ररक्षण करते समय सब कुछ देते हैं. गेंदबाज कभी-कभी अपने गेंदबाजी कंधे पर गोता लगाने को लेकर थोड़ा चिंतित हो सकते हैं, क्योंकि अगर उनका कंधा खिसक जाता है तो उनका करियर खतरे में पड़ जाता है. राशिद खान के साथ नहीं, वह सिर्फ 100 प्रतिशत देना चाहते हैं. "
उन्होंने आगे कहा, "एक और क्रिकेटर है जो इस आईपीएल में नहीं खेल रहा है, लेकिन जो फिर से वैसा ही है, वह बेन स्टोक्स है. जब भी आप बेन स्टोक्स को बल्लेबाजी, गेंदबाजी या क्षेत्ररक्षण करते हुए देखते हैं, तो वह 100 प्रतिशत होता है, वह सबकुछ देता है. और ये ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्हें कोच और कप्तान चाहते हैं." हो सकता है कि वे हमेशा परिणाम न दें लेकिन आप जानते हैं कि प्रतिशत 100 से कम नहीं होने वाला है."
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.