टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से एक महीने पहले भी बना हुआ है ये बड़ा सस्पेंस
भारतीय टीम को 18 से 22 जून तक खेले जाने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के नियमों का इंतजार है.
नई दिल्ली: टेस्ट चैंपियनशिप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच ऐतिहासिक मुकाबला साउथम्पटन के मैदान पर खेल जाने वाला है. इस मैच के लिए अब केवल एक महीने का समय बचा है.
भारतीय टीम को 18 से 22 जून तक खेले जाने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के नियमों का इंतजार है.
ड्रॉ या टाई होने पर कौन बनेगा विजेता?
विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम फाइनल मैच से जुड़ी परिस्थिति संबंधी नियम और शर्तों का इंतजार कर रही है. साउथम्पटन में खेले जाने वाले इस मुकाबले के ‘ड्रा या टाई होने की स्थिति में क्या होगा? अगर मैच बारिश की भेंट चढ गया तो क्या होगा?’ जैसे कुछ सवालों का जवाब नहीं मिला है.
ICC को जल्द जारी करने होंगे नियम
उम्मीद है कि आईसीसी आने वाले कुछ दिनों में ‘प्लेइंग कंडिशंस’ को जारी करेगा. भारतीय टीम के संपर्क में रहने वाले एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा कि यह एक और द्विपक्षीय श्रृंखला या टेस्ट मैच नहीं है,
इसलिए हमें खेलने की विभिन्न स्थिति और उसके समाधान के बारे में जानने की जरूरत है. हम तीन बुनियादी चीजों के बारे में जानना चाहते है.
इतिहास में पहली बार होगा WTC फाइनल
बीसीसीआई से जुड़े सूत्र ने कहा कि मैच ड्रा, टाई या दोनों टीमों के एक भी पारी के पूरा हुए बिना बारिश के कारण प्रभावित हुआ तो क्या होगा.
उन्होंने कहा कि आईसीसी आने वाले दिनों में प्लेइंग कंडिशंस को प्रकाशित करेगा. हम तारीख नहीं दे सकते लेकिन मुझे विश्वास है कि वे इसे जल्द ही भेज देंगे.
2 जून को रवाना होगी भारतीय टीम
भारतीय टीम इंग्लैंड न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले टेस्ट के दौरान साउथम्पटन में पृथकवास पर रहेगी. भारतीय टीम अगले महीने की शुरुआत में लंदन पहुंचने के बाद, तुरंत साउथम्पटन के लिए रवाना होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- राजस्थान: एक ही गांव में 40 लोगों की मौत, ग्रामीणों ने किया कोरोना विस्फोट का दावा
टीम एजियास बाउल में इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट मैच के दौरान पृथकवास में होगी. न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम साउथम्पटन में होगी.
24 मई को खिलाड़ी बायो बबल से जुड़ेंगे
भारतीय टीम अपने हल्के पृथकवास के दौरान अभ्यास इंग्लैंड रवाना होने से पहले मुंबई के खिलाड़ी 24 मई को स्थानीय बायो-बबल (जैव सुरक्षित माहौल) से जुड़ेंगे.
मयंक अग्रवाल, रविचंद्रन अश्विन, गेंदबाजी कोच भरत अरुण बुधवार को चेन्नई से चार्टर विमान से मुंबई पहुंचे जबकि मोहम्मद सिराज, पुरुष टीम के क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर, महिला टेस्ट और एकदिवसीय कप्तान मिताली राज हैदराबाद से विमान में सवार होंगे.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.