Swiss Open 2023: बासेल की सरजमीं पर खेले जा रहे स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन पुरुष टूर्नामेंट के डबल्स में भारत के स्टार शटलर सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने इतिहास रचते हुए खिताब अपने नाम कर लिया है. वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2022 में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली इस जोड़ी ने चीन के रेन शियांग यू और तान कियांग को हराकर स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन पुरूष डबल्स का खिताब अपने नाम किया और भारत के लिये यह खिताब अपने नाम करने वाली पहली जोड़ी बनी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

54 मिनट में खत्म किया मैच, जीता खिताब


बैडमिंटन में दूसरी वरीयता प्राप्त इस भारतीय जोड़ी ने दुनिया की 21वें नंबर की जोड़ी को 54 मिनट तक चले फाइनल मुकाबले में 2-0 की बढ़त और 21-19, 24-22 की स्कोरलाइन से मात दी. भारत के लिये यह इस सीजन का पहला खिताब है. उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह ही सात्विक और चिराग की जोड़ी ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के दूसरे दौर से बाहर हो गई थी.


भारत के लिये इस जोड़ी ने जीता पांचवा वर्ल्ड टूर का खिताब


भारतीय जोड़ी के लिये यह पांचवां विश्व टूर खिताब है जिन्होंने पिछले साल इंडिया ओपन और फ्रेंच ओपन भी जीता था. इससे पहले इस भारतीय जोड़ी ने 2019 में थाईलैंड ओपन और 2018 में हैदराबाद ओपन जीता था. सात्विक और चिराग ने 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता था. इससे पहले भारत के लिये पी वी सिंधू (2022), साइना नेहवाल (2011 और 2012) , किदाम्बी श्रीकांत (2015) और एच एस प्रणॉय (2016) स्विस ओपन खिताब जीत चुके हैं.


संयम के साथ भारत ने जीता स्विस ओपन का खिताब


सात्विक और चिराग ने फाइनल तक के सफर में तीन तीन सेट के मैच खेले जबकि तान और रेन ने एक भी गेम नहीं गंवाया. पहली बार इस चीनी जोड़ी से खेल रहे सात्विक और चिराग ने सही समय पर अपना बेस्ट प्रदर्शन किया. दोनों ने आक्रामकता के साथ बेहतरीन डिफेंस का भी प्रदर्शन किया. पहले गेम में दोनों ने 3-1 से बढ़त बना ली लेकिन चीनी जोड़ी ने वापसी करके स्कोर 6-6 कर लिया. ब्रेक तक भारतीय जोड़ी के पास तीन अंक की बढत थी.


भारतीय जोड़ी की बढ़त 15-10 से 18-13 हो गई. तान और रेन ने जल्दी ही स्कोर 17-18 कर दिया. इसके बाद चिराग के स्मैश ने भारत को दो अंक दिलाये. दूसरे गेम में मुकाबला करीबी रहा और चीनी जोड़ी ने जबरदस्त जुझारूपन दिखाया लेकिन भारतीय जोड़ी ने निर्णायक क्षणों में संयम बनाये रखकर जीत दर्ज की. 


इसे भी पढ़ें- World Boxing Championship 2023: लवलीना के गोल्ड के साथ भारत ने रचा इतिहास, 17 साल बाद किया ये कारनामा



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.