नई दिल्लीः T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप में भारत अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को करने जा रहा है. इस दिन टीम का सामना धुर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होने वाला है. दोनों देशों के बीच खेला जाने वाला यह मुकाबला मेलबर्न के मैदान पर 23 अक्टूबर को दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वर्ल्ड कप मुकाबले से पहले हाल ही एशिया कप के दौरान दोनों टीमें दो बार एक-दूसरे के आमने-सामने आई थी. तब एक मैच का परिणाम भारत के पक्ष में रहा था. वहीं, एक मुकाबले के परिणाम पाकिस्तान के पक्ष में गया थी. भारत-पाक के बीच जब भी मैच होते है तो आमतौर पर यही देखने को मिलता है कि पाक के गेंदबाज टीम इंडिया के लिए मुश्किले खड़ी करते हैं. 


टीम इंडिया के लिए पाक के गेंदबाज खड़ी कर सकते है मुश्किलें


बता दें कि साल 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी गेंदबाजों का जलवा ही टीम इंडिया के लिए खतरनाक साबित हुआ था. तब टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ अपनी जीत हासिल करने में नाकाम रही थी. फलस्वरुप टीम पहले ही राउंड में वर्ल्ड कप से बाहर हो गई थी. तब टीम के लिए सबसे बड़े काल पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन अफरीदी साबित हुए थे. अपनी धाकड़ गेंदबाजी की बदौलत शाहीन ने टीम इंडिया के टॉप क्रम बल्लेबाज विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल को शुरू में चलता कर दिया था. जिससे टीम की स्थिति शुरू में ही गड़बड़ हो गई थी. अब एक बार फिर पाकिस्तानी गेंदबाज टीम के लिए सिरदर्द बन गए है. भारतीय टीम को अपने पहले मुकाबले में एक बार फिर कड़ी चुनौती मिलने वाली है. ऐसे टीम इंडिया अगर इन कुछ खास बातों पर अमल करती है तो आसानी से मैच के नतीजें टीम के पक्ष में आ सकते हैं. 


शुरुआत के 5 ओवर टीम के लिए हैं अहम


हर बार टीम इंडिया को कड़ी चुनौती पाकिस्तानी गेंदबाजों से मिलती आई है. खासकर शाहीन शाह अफरीदी और हैरिस रऊफ जैसे तेज गेंदबाज टीम इंडिया को हमेशा मुसिबत में डाल देते हैं. ऐसी परिस्थिति में टीम के टॉप क्रम बल्लेबाजों को काफी सतर्कता बरतने की जरूरत है. खासकर शुरुआत के 5 ओवर में अगर टीम के बल्लेबाज विपक्षी टीम पर दबाव जमाने में कामयाब रहे तो मैच पर टीम इंडिया की पकड़ मजबूत हो सकती है. 


टॉप क्रम के बल्लेबजों को करनी होगी मजबूत शुरुआत 


टीम के टॉप क्रम बल्लेबाजों जैसे रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव को शानदार पारी खेलने की जरुरत होगी. अगर टीम के ये बल्लेबाज क्रीज पर पाकिस्तान के खिलाफ एक बार सेट हो गए तो फिर टीम इंडिया को जीतने से कोई नहीं रोक सकता. इसलिए ये जरूरी है कि टीम के बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत मिले. 


गेंदबाजों के लिए सलामी बल्लेबाज बनेंगे चुनौती


एक तरफ टीम इंडिया के लिए पाकिस्तान की गेंदबाजी चुनौतीपूर्ण होने वाली है. वहीं, टीम इंडिया को पाकिस्तानी बल्लेबाजो से भी कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि पाकिस्तानी टीम की सल्लामी जोड़ी बहुत तगड़ी है. पाक के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम अगर क्रीज पर डटे रहे गए तो इन दोनों के पास इतनी क्षमता है कि ये मुकाबले को भारत की पहुंच से काफी दूर ले जा सकते हैं. इसलिए भारतीय गेंदबाजों के कंधे पर ये सबसे बड़ी चुनौती होगी कि वे कैसे भी करके विपक्षी टीम के सलामी बल्लेबाजों की पवेलियन का राह दिखाएं. 


मजबूत फील्डिंग जीत में निभाएगी अहम भूमिका


टीम इंडिया को अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी को मजबूत रखते हुए मजबूत फील्डिंग की भी जरूरत है. आमतौर टीम की फिल्डिंग मैदान पर औसत नजर आती है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में भारत की फील्डिंग काफी काबिल ए तारीफ रही थी. 


गेंदबाजों को करनी होगी धारदार गेंदबाजी


बुमराह के टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो जाने पर अंतिम के 5 ओवर में टीम की गेंदबाजी से धार खत्म हो गई है. टीम के गेंदबाज अंतिम के ओवर्स में बिखरते नजर आ रहे थे. हालांकि शमी के टीम में वापस आ जाने से गेंदबाजी की समस्या का हल भी काफी हद तक हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शमी की गेंदबाजी काफी धारदार रही थी. अगर टीम के गेंदबाज अपनी खतरनाक गेंदबाजी को अख्तियार कर पाए तो टीम को जीतने से कोई नहीं रोक सकता.  


आगे के फैसले भाग्य पर निर्भर 


कुछ फैसले भाग्य की तिजोरी में कैद होते है. अगर टीम इंडिया के साथ उसका भाग्य मौजूद रहा तो जीत भारत के ही हाथ लगेगी. अन्यथा आगे तो आप समझ ही चुके होंगे की क्या हो सकता है.


ये भी पढ़ेंः T20 World Cup: अफरीदी नहीं बल्कि ये पाकिस्तानी खिलाड़ी बनेगा भारत के लिए काल, टीम इंडिया को अकेले चटा सकता है धूल



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.