T20 World Cup England Victory on New Zealand: टी20 वर्ल्ड कप के 33वें मुकाबले में जीत हासिल कर इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में अपने उम्मीद को बरकरार रखा है. टी20 वर्ल्ड का 33वां मुकाबला इंग्लैड और न्यूजीलैंड के बीच गाबा के मैदान पर खेला गया. मैच में इंग्लैंड की टीम 20 रनों से विजयी रही.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंग्लैंड ने बल्लेबाजी का किया फैसला
मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. क्रीज पर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत काफी सराहनीय रही. मुकाबले में 10 ओवर तक बिना विकेट खोए इंग्लैड की टीम ने 81 रन बनाकर बड़े स्कोर का मंच तैयार किया. अंत में इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाया, जिसे न्यूजीलैंड हासिल करने में नाकाम रहा.


जोस बटलर ने खेली आतिशी पारी
इंग्लैंड की तरफ से कप्तान जोस बटलर ने 47 गेंदों में सात चौके और दो छक्के की मदद से 73 रन बनाया तो वहीं, हेल्स ने 40 गेंदों में सात चौके और एक छक्का की मदद से 52 रनों की शानदार पारी खेली.


न्यूजीलैंड की शुरुआत रही खराब
वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरे न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और टीम ने पांचवें ओवर में 28 रन पर ही अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों को खो दिया. मैच में डेवोन कॉनवे तीन और फिन एलेन 16 रन ही बना पाए. टीम के कप्तान केन विलियमसन और ग्लेन फिलिप्स ने शानदार पारी खेली, लेकिन इन दोनों की यह पारी न्यूजीलैंड को जीत दिलाने में नाकाम रही. इस दौरान कप्तान केन विलियमसन ने तीन चौकों की मदद से 40 रन तो ग्लेन फिलिप्स ने 62 रनों की धुआंधार पारी खेली.


बता दें कि इस जीत के साथ इंग्लैड की टीम के खाते में पांच अंक मिल गए हैं. वहीं, ग्रुप एक में इंग्लैंड सहित तीन टीम के खातों में चार मैच में पांच अंक हो गए हैं. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के भी इतने ही अंक हैं. हालांकि, बेहतर नेट रन रेट के कारण न्यूजीलैंड शीर्ष पर और इंग्लैंड दूसरे स्थान पर है. न्यूजीलैंड को अपना पांचवां और अंतिम ग्रुप मैच चार नवंबर को आयरलैंड से खेलना है, जबकि इंग्लैंड की टीम इसके अगले दिन श्रीलंका से भिड़ेगी. 


ये भी पढ़ें- IND vs BAN Dream 11: अपनी टीम में जरूर दें इन खिलाड़ियों को जगह, होगी जमकर कमाई



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.