T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेला जा रहा 8वां टी20 विश्वकप अपने आखिरी दौर में पहुंच चुका है, जिसके सेमीफाइनल मैचों के लिये भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमों ने क्वालिफाई कर लिया है. टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच 9 नवंबर को सिडनी के मैदान पर पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम के बीच खेला जाएगा जबकि टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच एडिलेड के मैदान पर भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच खेला जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेन वॉटसन ने की बड़ी भविष्यवाणी


इसे देखते हुए खेल जगत के दिग्गज क्रिकेटर्स की ओर से भविष्यवाणी का दौर शुरू हो चुका है और खिलाड़ी अपनी पसंद के हिसाब से फाइनल में पहुंचने वाली पसंदीदा टीमों के नाम का ऐलान कर रहे हैं. इस फेहरिस्त में अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी शेन वॉटसन का नाम भी जुड़ गया है जिन्होंने फाइनल में पहुंचने वाली टीमों के नाम को लेकर भविष्यवाणी की है.


शेन वॉटसन का मानना है कि आईसीसी टूर्नामेंट में जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होता है तो खेल का रोमांच अपनी पराकाष्ठा पर होता है और यही वजह है कि उन्होंने इन दोनों प्रतिद्वंद्वियों के बीच फाइनल खेले जाने की भविष्यवाणी की है. भारत और पाकिस्तान ग्रुप चरण में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर एक दूसरे का सामना कर चुके हैं जिसमें विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक पारी खेली थी. अब यह दोनों टीमें सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं और ऐसे में भारत और पाकिस्तान के बीच खिताबी मुकाबले के कयास लगाए जा रहे हैं. 


जानें किन टीमों के बीच खेला जाएगा फाइनल


आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार वॉटसन ने कहा,‘हर कोई पाकिस्तान और भारत को फाइनल में देखना पसंद करेगा। मैं दुर्भाग्य से एमसीजी में सुपर 12 के उस मैच को नहीं देख पाया था क्योंकि मैंने उससे पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के मैच की कमेंट्री की थी. लेकिन मैंने जो रिपोर्ट पढ़ी और उस मैच को देखने वाले लोगों से सुना, उनके अनुसार यह मैच विशेष था और इसे टीवी पर देखने का भी अलग आनंद था। वे 2007 में टी-20 विश्वकप के फाइनल में खेले थे और हर कोई उन्हें फिर से फाइनल में खेलता हुआ देखना पसंद करेगा.’


गौरतलब है कि टी20 विश्वकप के इतिहास में साल 2007 में आखिरी बार हुआ था जब भारत और पाकिस्तान की टीमों ने एक साथ सेमीफाइनल के लिये क्वालिफाई किया था. वहीं पर विश्वकप के इतिहास में 2011 के बाद यह पहली बार देखने को मिला है.


इसे भी पढ़ें- T20 World Cup 202: आखिरकार खत्म हुई भारतीय टीम की पनौती, जानें क्यों तय है फाइनल में पहुंचना



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.