T20 WC Cup 2022 : टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है. इस बार टी20 वर्ल्ड का 8वां एडिशन खेला जा रहा है, जिसकी मेजबानी ऑस्ट्रेलिया कर रहा है. 23 अक्टूबर को सुपर-12 टोंमों का तीसरा मुकाबला श्रीलंका और आयरलैंड के बीच खेला गया. दोनों देशों के बीच हुए इस मुकाबले में श्रीलंका की टीम को नौ विकेट से जीत हासिल हुई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टॉस जीतकर आयरलैंड ने बल्लेबाजी का किया फैसला


मुकाबले में आयरलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. क्रीज पर बल्लेबाजी करने आई आयरलैंड की टीम श्रीलंकाई गेंदबाजों के आगे लड़खराती नजर आई. लंकाई टीम के गेंदबाज महीश तीक्षणा (19 रन देकर दो विकेट) और वानिंदु हसारंगा (25 रन देकर दो विकेट) की जोड़ी के आगे बेदम आयरलैंड की टीम आठ विकेट के नुकसान पर 128 रन ही बना सकी. 


डेथ ओवरों में स्पिन विकल्प रखना रहा कारगर


श्रीलंका टीम के कप्तान दासुन शनाका ने 23 अक्टूबर को टी20 विश्व कप में आयरलैंड से मिली जीत का श्रेय टीम के स्पिनरों को दिया. टीम के कप्तान का कहना है कि डेथ ओवरों में स्पिन विकल्प रखना कारगर रहा.


श्रीलंका टीम के कप्तान दासुन शनाका ने टीम को मिली सफलता पर कहा, ‘जिस तरह से हम मैच खेले, उससे मैं बहुत खुश हूं. हम जानते थे कि स्पिन मैच में बड़ी भूमिका निभायेगा, इसलिये हमने अंत में काफी स्पिन गेंदबाजी कराई.'


कुसाल मेंडिस ने खेली 68 रनों की नाबाद पारी


श्रीलंका टीम के तरफ से कुसाल मेंडिस ने 43 गेंदों में 68 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. कुसल मेंडिस की इस शानदार पारी का टीम के जीत में अहम योगदान रहा. मेंडिस की शानदार बल्लेबाजी पर शनाका ने कहा, ‘वह इस साल निरंतर रहा है, वह ज्यादातर समय परिस्थितियों के हिसाब से खेलता है. उसमें काफी सुधार हुआ है. इसी निरंतरता की श्रीलंका को लंबे समय से जरूरत थी. डेथ ओवर में गेंदबाजी हमारी अहम चीज है और शुरुआत ही महत्वपूर्ण है. हमने काफी अच्छा काम किया. इसी आत्मविश्वास से आगे बढ़ना जारी रखेंगे. ’


टीम के हार से नाखुश दिखें एड्रयू बालबर्नी


वहीं, मुकाबले में हार का सामना करने वाली आयरलैंड टीम के कप्तान एड्रयू बालबर्नी टीम के बल्लेबाजी से काफी निराश दिखें. उन्होंने कहा, ‘हम जानते थे कि वे खतरा होंगे. इसमें स्पिन ही नहीं बल्कि स्टंप और बल्ले से काफी चुनौतियां थीं. हम 160 रन के करीब बनाना चाहते थे. हम जानते थे कि वे खतरा होंगे लेकिन आपको पहले या फिर दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी करनी ही पड़ेगी. ’ 


श्रीलंका टीम अपना अगला मुकाबला 25 अक्टूबर को पर्थ में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी.


ये भी पढ़ेंः India vs Pakistan: जिसके चक्कर में पड़ी थी कभी गाली, अब अर्शदीप सिंह ने उसी से लिया बदला



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.