Suryakumar yadav income: सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं कमाई भी ताबड़तोड़ कर रहे हैं सूर्यकुमार यादव, जानकर रह जाएंगे हैरान
Suryakumar yadav income: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे 8वें टी20 विश्वकप में भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव लगातार शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं जिसका असर उनकी आय पर भी पड़ रहा है.
Suryakumar yadav income: टी20 वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार यादव की धुआंधार पारी से एक तरफ जहां सूर्या लाखों प्रशंसकों के चहेते बनते जा रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ उनकी आमदनी भी लगातार बढ़ती जा रही है. ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार पांच मैच खेल चुके हैं और इन खेले गए पांच मुकाबलों में सूर्यकुमार के बल्ले से 225 रन बन चुके हैं.
IPL से की थी अपनी क्रिकेट करियर की शुरुआत
बता दें कि 360 डिग्री के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत आईपीएल से की थी. तब इन्हें केवल 10 लाख रुपये दिए जाते थे. मतलब सूर्यकुमार यादव की कमाई तब प्रतिमाह के हिसाब से करीब 80 हजार रुपए थी. वहीं, अब उनकी कमाई साल 2022 में बढ़कर 8 करोड़ पर पहुंच गई है. अभी वह आईपीएल के लिए मुंबई इंडियंस की टीम से जुड़े हुए हैं.
सूर्यकुमार यादव एक महीने में कमाते हैं 70-80 लाख रुपए
सूर्यकुमार यादव की कुल संपत्ति की बात कि जाए तो वर्तमान में उनकी कुल संपत्ति 4 मिलियन डॉलर है यानी करीब 32 करोड़ रुपए के आसपास. वहीं, सूर्यकुमार यादव की वर्तमान मंथली इनकम 70-80 लाख रुपए हैं. टी20 वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार यादव की धुआंधार पारी को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि आगे के दिनों में उनकी कमाई और बढ़ने वाली है.
फ्री हिट एंड ड्रीम 11 के ब्रांड एंबेसडर हैं सूर्यकुमार यादव
वर्तमान में सूर्यकुमार यादव फ्री हिट और ड्रीम 11 के ब्रांड एंबेसडर भी हैं. साथ ही वो मैक्सिमा घड़ी, सरीन स्पोर्टस, नीमन के जूते, जेब्रोनिक्स समेत और कई अन्य ब्रांडों का भी प्रमोशन कर रहे हैं. सूर्यकुमार यादव का मुंबई के चेंबूर में एक अपना आलीशान अपार्टमेंट भी है, जिसमें वे अपनी पत्नी देविशा शेट्टी के साथ रहते हैं.
असल जिंदगी में महंगी कारों के शौकिन हैं सूर्यकुमार यादव
क्रिकेट की दुनिया में बड़े-बड़े शॉट लगाने के शौकीन सूर्यकुमार यादव अपनी असल जिंदगी में मंहगी कारों के भी उतने ही बड़े शौकीन है. आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव के पास हाईस्पीड कारों का शानदार कलेक्शन हैं. हाल ही में उन्होंने मर्सिडीज-बेन्ज जीएलई कूप (Mercedes-Benz GLE Coupe) को अपने कलेक्शन में शामिल किया है, जिसकी कीमत करीब 2.15 करोड़ रुपए हैं. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव के पास 15 लाख की कीमत वाली निसान जोंगा, तो 90 लाख की कीमत वाली रेंज रोवर वेलर भी मौजूद है. इन कारों के अलावा सूर्यकुमार यादव के पास सुजुकी का हायाबुसा और हार्ले-डेविडसन जैसी महंगी स्पोर्ट्स काइक्स भी मौजूद है.
इसे भी पढ़ें- PAK vs NZ: ये तूफान से पहले की खामोशी है, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने बाबर आजम की फॉर्म को लेकर कही बड़ी बात
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.