T20 World Cup 2024: फिनलैंड में आयोजित किये जा रहे T20 विश्वकप 2024 के तीसरे यूरोप उप क्षेत्रीय क्वॉलिफायर टूर्नामेंट में एक फ्रेंच बैटर ने अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है. फ्रांस की टीम के सलामी बल्लेबाज गुस्ताव मैकॉन ने 61 गेंदों में 9 छक्के और 5 चौकों की मदद से 109 रनों की शतकीय पारी खेली और टी20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले बैटर बन गये हैं. गुस्ताव ने यह कारनामा महज 18 साल 280 दिनों की उम्र में किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिर्फ 14 गेंद में बनाये 74 रन


स्विट्जरलैंड की टीम के खिलाफ खेले गये इस मैच में फ्रांसिसी बैटर ने 74 रन (9 छक्के,5 चौके) सिर्फ बाउंड्रीज के रूप में हासिल किये. मैकॉन ने अपनी इस पारी के दम पर अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजाई की ओर से 3 साल पहले बनाये गये रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. जजाई ने आयरलैंड के खिलाफ 2019 में खेले गये टी20 मैच के दौरान सिर्फ 62 गेंदों में नाबाद 162 रनों की पारी खेली थी और 20 साल 337 दिन की उम्र में यह कारनामा करने वाले बैटर बने थे.


हजरतुल्लाह जजाई का रिकॉर्ड तोड़ा


सबसे कम उम्र में अंतर्राष्ट्रीय टी20 का शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है.


गुस्ताव मैकॉन - 18y 280d, फ्रांस बनाम स्विट्ज़रलैंड, वांता, 2022


हजरतुल्लाह ज़ज़ई - 20y 337d, अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड, देहरादून, 2019


शिवकुमार पेरियालवार - 21y 161d, रोमानिया बनाम तुर्की, इलफोव काउंटी, 2019


ऑर्किड तुयइसेंगे, 21y 190d, रवांडा बनाम सेशेल्स, किगाली, 2021


दीपेंद्र सिंह ऐरी, 22y 68d, नेपाल बनाम मलेशिया, काठमांडू, 2022


गौरतलब है कि मैकॉन की शतकीय पारी के बावजूद उनकी टीम जीत हासिल करने में कामयाब नही हो पाई और आखिरी गेंद तक चले इस थ्रिलर मैच में स्विटजरलैंड की टीम ने जीत हासिल की.


इसे भी पढ़ें- 'दो साल पहले तक वो भारतीय टीम में आने के सपने देखता, अब बन चुका है सबसे बड़ा मैच विनर'



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.