नई दिल्लीः IND vs BAN Free Live Streaming: अपने पहले सुपर-8 में अगफानिस्तान को धूल चटा चुकी टीम इंडिया का सामना टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 47वें मैच में बांग्लादेश से होगा. यह मैच शनिवार 22 जून को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, टॉस मैच शुरू होने से ठीक आधे घंटे पहले यानी 7 बजकर 30 मिनट पर किया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेमीफाइनल के लिए भारत का दावा होगा मजबूत 
टीम इंडिया अगर यह मैच जीत जाती है, तो टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में उसका पहुंचना आसान हो जाएगा. वहीं, टूर्नामेंट में खुद को स्थापित करने के लिए बांग्लादेश को यह मैच हर हाल में जीतना होगा. बांग्लादेश को सुपर-8 के अपने पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्त मिल चुकी है. ऐसे में भारत सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए मैच जीतना चाहेगा, तो बांग्लादेश टूर्नामेंट में बरकरार रहने के लिए. लिहाजा आज का मैच फुल रोमांच से भरा होने वाला है. 


कहां देख सकते हैं भारत बनाम बांग्लादेश मैच 
बहरहाल, आइए एक नजर डालते हैं कि आप घर बैठे इस मैच का लु्त्फ कैसे उठा सकते हैं. बता दें कि भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न नेटवर्क्स पर किया जाएगा. यहां भारतीय फैंस मैच का लुत्फ हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं के साथ-साथ अन्य भी भाषाओं में उठा सकते हैं. वहीं, मोबाइल पर इसका लुत्फ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उठा सकते हैं. यहां मैच का लाइव प्रसारण बिल्कुल फ्री रहेगा. 


टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड 


टीम इंडिया का स्क्वाडः रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज. 


बांग्लादेश का स्क्वाडः तनजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शांतो, तौहीद हृदॉय, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, रियाद हुसैन, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, तनजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान, जैकर अली, तनवीर इस्लाम, शोरफुल इस्लाम, सौम्य सरकार. 


ये भी पढ़ेंः VIDEO: पैट कमिंस ने ली टी20 वर्ल्ड कप 2024 की पहली हैट्रिक, बने दूसरे ऑस्ट्रेलियाई


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.