ENG vs SL Dream11 Prediction: इंग्लैंड शनिवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में ICC T20 World Cup 2022 के अपने आखिरी सुपर 12 मैच में श्रीलंका के खिलाफ अपने नेट रन रेट (NRR) में सुधार के बारे में अत्यधिक परेशान होने के बजाय अपने मैच पर ध्यान केंद्रित करेगा. ऐसा ही सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स भी सोचते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंग्लैंड बनाम श्रीलंका मैच की ड्रीम 11


बल्लेबाज: पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, अलेक्स हेल्स
ऑलराउंडर: वनिंदु हसरंगा, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन
विकेट कीपर: जोस बटलर
गेंदबाज: लाहिरू कुमारा, प्रमोद मदुशन, मार्क वुड, कुसन रजीथा


कप्तान: जोस बटलर
उपकप्तान: कुसल मेंडिस


श्रीलंका की संभावित प्लेइंग 11 


पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेट कीपर), धनंजय डी सिल्वा, चरिथ असलंका, भानुका राजपक्षे, दसुन शनाका (कप्तान), वनिंदु हसरंगा, प्रमोद मदुशन, महेश तीक्षणा, कुसन रजीथा, लाहिरू कुमारा


इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग 11


जोस बटलर (विकेट कीपर कप्तान), अलेक्स हेल्स, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, सैम करन, डेविड मलान, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड.


सेमीफाइनल में जाने के लिए चाहिए हर हाल में जीत


न्यूजीलैंड के साथ, सभी व्यावहारिक उद्देश्यों के लिए, शुक्रवार को एडिलेड ओवल में आयरलैंड पर 35 रन की जीत के बाद सेमीफाइनल में जगह हासिल करने वाली किसी भी ग्रुप की पहली टीम बनने के बाद इंग्लैंड बनाम श्रीलंका मैच कल जोस बटलर की टीम के लिए अहम होगा. एक हार आस्ट्रेलिया को अंतिम चार में भेज देगी, अगर वे आज अफगानिस्तान को हराते हैं.


अगर इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया दोनों अपने-अपने मुकाबलों में जीत हासिल करते हैं, तो मामला नेट रनरेट पर आ जाएगा, जहां बटलर की टीम को बहुत फायदा होगा. इंग्लैंड के 5 और आस्ट्रेलिया 7 अंक हैं. कंगारू टीम के सभी मैच खत्म हो चुके हैं. 


ये भी पढ़ें- IPL 2023: CSK से बाहर निकाले जा रहे रवींद्र जडेजा! एमएस धोनी ने उठा लिया बड़ा कदम



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.