T20 World Cup: हार्दिक पंड्या की गेंदबाजी को लेकर कपिल देव ने दिया बड़ा बयान
आईपीएल के बाद हार्दिक ने अपने बयान में कहा कि उनका इस सारा फोकस टी20 वर्ल्ड कप पर है.
नई दिल्लीः भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा है कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के गेंदबाजी नहीं करने से भारतीय टीम के आईसीसी टी20 विश्व कप की संभावनाओं पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
कपिल ने हालांकि कहा कि इससे विराट कोहली के लिए संयोजन और विकल्प पर फर्क पड़ेगा.
हार्दिक ने नहीं किया अभ्यास
कपिल का बयान ऐसे समय आया है जब हार्दिक ने इंग्लैंड के खिलाफ सोमवार को हुए अभ्यास मैच में गेंदबाजी नहीं की थी. कपिल ने एक मीडिया बातचीत में कहा कि एक ऑलराउंडर टीम के लिए अलग होता है. हार्दिक के गेंदबाजी नहीं करने से टीम के मौके पर प्रभाव नहीं पड़ेगा लेकिन यह कोहली के लिए विकल्प के तौर पर थोड़ा अलग होगा.
विराट पर पड़ेगा असर
अगर ऑलराउंडर दोनों काम करने के लिए उपलब्ध रहता है तो कप्तान को गेंदबाज की क्षमता रोटेट करने का मौका मिलता है. उन्होंने कहा कि हार्दिक के मामले में भारत पर फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि उसके पास टीम में प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, लेकिन अगर वह दो ओवर भी गेंदबाजी करते हैं तो इससे लचीलापन रहेगा.
हार्दिक ने बताया था बड़ा मौका
आईपीएल के बाद हार्दिक ने अपने बयान में कहा कि उनका इस सारा फोकस टी20 वर्ल्ड कप पर है. वो अपनी भूमिका अच्छे से समझते हैं और उसी हिसाब से तैयारी कर रहे हैं. हार्दिक ने कहा था कि महेंद्र सिंह धोनी के मेंटॉर बनने के बाद टीम का हौसला बढ़ा है और वो अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.