T20 World Cup Live England vs Afghanistan: इंग्लैंड की टीम शनिवार को यहां टी20 विश्व कप के सुपर 12 मैच में सैम कर्रन (10 रन देकर पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी और बेहतरीन क्षेत्ररक्षण के बाद बल्लेबाजी में इतना खास प्रदर्शन नहीं करने के बावजूद अफगानिस्तान पर पांच विकेट से जीत दर्ज करने में सफल रही. कप्तान जोस बटलर के टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला करने के बाद बायें हाथ के मध्यम गेंदबाजी आल राउंडर कर्रन के पांच विकेट के अलावा इंग्लैंड ने तीन शानदार कैच लपके.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जीत के बाद बटलर ने की कर्रन की तारीफ


इससे अफगानिस्तान 112 रन पर सिमट गयी. अफगानिस्तान के लिये इब्राहिम जदरान (32 रन) और उस्मान गनी (30 रन) ने योगदान किया. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने पांच विकेट विकेट गंवा दिये थे लेकिन टीम के लिये लियाम लिविंगस्टोन (21 गेंद में 29 रन) अंत तक क्रीज पर डटे रहे. इंग्लैंड ने 11 गेंद रहते जीत दर्ज की.


डेथ ओवर्स में बेस्ट बॉलर बन सकते हैं सैम


जीत के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने सैम कर्रन की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि सैम के पास डेथ ओवर्स में गेंदबाजी करने का जज्बा है और यह ऑल राउंडर दबाव भरी स्थितियों में गेंदबाजी की अतिरिक्त जिम्मेदारी में कामयाब भी हो रहा है. 


मैच के बाद बटलर ने कहा, ‘कर्रन में अंतिम ओवर में गेंदबाजी करना जज्बा है. वह अतिरिक्त जिम्मेदारी लेने में सफल हो रहा है.  वह हमेशा चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में गेंदबाजी करना चाहता है. टूर्नामेंट से पहले थोड़ा तनाव था. हम काफी क्रिकेट खेल रहे हैं. जीत दर्ज करना अच्छा है. इस मैच में फील्डिंग ने काफी अहम भूमिका अदा की. यह शानदार प्रयास था.’ 


अफगानिस्तान के कप्तान ने बताई हार की वजह


प्लेयर ऑफ द मैच’ कर्रन ने कहा, ‘मैच के विभिन्न चरण में बेहतर होने की कोशिश कर रहा था. इस समय अपने क्रिकेट का पूरा लुत्फ उठा रहा हूं.’ 


अफगानिस्तान के कपतान मोहम्मद नबी को लगता है कि उनका स्कोर 30-40 रन कम रहा गया. 


उन्होंने कहा, ‘यह अच्छी शुरूआत नहीं है, लेकिन हमने अच्छा क्रिकेट खेलने की कोशिश की. हर कोई जानता है कि इंग्लैंड सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है.’


इसे भी पढ़ें- ENG vs AFG: सैम कर्रन ने फेंका करियर का बेस्ट स्पेल तो अनचाही लिस्ट में शामिल हुए मलान, देखें रिकॉर्ड्स की पूरी लिस्ट



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.