विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जानिये किसे मिली जगह
कोरोना संक्रमण और बायो बबल की मजबूती को देखते हुए 20 खिलाड़ियों को टेस्ट चैंपियनशिप के भारतीय दल में जगह दी गयी है.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अगले महीने होने वाली टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की टीम का ऐलान कर दिया है. चयनकर्ताओं ने 20 सदस्यीय दल की घोषणा की है.
ये हैं पूरी टीम-
विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, रिषभ पंत, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंंदर, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर.
इनके अलावा केएल राहुल और रिद्धिमान साहा भी टीम का हिस्सा हो सकते हैं लेकिन अभी उनकी फिटनेस पर संशय बना हुआ है.
टीम में 4 स्टैंड बाई क्रिकेटर भी चुने गये हैं जो किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर उसकी जगह लेंगे. आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, अभिमन्यु ईश्वरन और अरजान नागवासवाला भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड जायेंगे.
कोरोना संक्रमण और बायो बबल की मजबूती को देखते हुए 20 खिलाड़ियों को टेस्ट चैंपियनशिप के भारतीय दल में जगह दी गयी है. भारत को 18 जून से 22 जून तक इंग्लैंड के साउथैंपटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है.
ये भी पढ़ें- 'अगर आईपीएल में न चुना जाता तो नहीं करा पाता कोरोना संक्रमित पिता का इलाज'
आईसीसी द्वारा आयोजित इस चैंपियनशिप का ये पहला फाइनल होगा. भारतीय टीम ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.