नई दिल्लीः T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हो गया है. भाग लेने वाली सभी टीमें अपने मुकाबले के लिए तैयार हैं. 23 अक्टूबर को भारत टी20 वर्ल्ड कप का अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा. दोनों देशों के बीच खेला जाने वाला यह मुकाबला मेलबर्न स्टेडियम पर खेला जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेलबर्न पर भारत का पलड़ा भारी
बता दें कि आज तक टीम इंडिया ने मेलबर्न स्टेडियम पर कुल 4 इंटरनेशनल टी20 मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले हैं. दोनों देशों के बीच खेले गए इन 4 मैचों में टीम इंडिया कुल 2 मैचों में जीत हासिल की थी. वहीं एक मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा था, जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा था. इस परिस्थिति में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत-पाक के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में जीत भारत के नाम रहेगी.


चर्चा का विषय बना ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न स्टेडियम
इस वक्त ऑस्ट्रेलिया का ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. क्रिकेट की दुनिया में मेलबर्न का एक अलग ही इतिहास रहा है. यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट ग्राउंड है. इस मैदान की कुल दर्शक क्षमता लगभग 1 लाख है. वहीं दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट ग्राउंड की बात करें तो दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम है, जिसकी कुल दर्शक क्षमता करीब 1.32 लाख है. बता दें कि भारत-पाक मुकाबले के अलावा मेलबर्न पिच पर और 6 मैच खेले जाएंगे, जिसमें वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भी शामिल है, जो 13 नवंबर को खेला जाएगा.


मेलबर्न की सरजमीं पर खेले जाने वाले कुल 7 मैच


23 अक्टूबर, भारत बनाम पाकिस्तान, दोपहर 1.30 बजे
26 अक्टूबर, इंग्लैंड बनाम बी-2, सुबह 9.30 बजे
26 अक्टूबर, न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान, दोपहर 1:30 बजे
28 अक्टूबर, अफगानिस्तान बनाम बी-2, सुबह 9:30 बजे
28 अक्टूबर, इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, दोपहर 1.30 बजे
06 नवंबर, भारत बनाम बी1, दोपहर 1.30 बजे
13 नवंबर, फाइनल मुकाबला, दोपहर 1:30 बजे


ये भी पढ़ेंः लगातार चौथी जीत के साथ दिल्ली की दबंगई जारी, टाइटंस को 20 अंक से हराया


 



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.