नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबलों का असली रोमांच एशिया कप में ही दिखता है लेकिन एशिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट का बादशाह भारत ही है. भारत ने 7 बार एशिया कप की ट्रॉफी उठाई है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 1984 में हुई थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानिए कब कौन बना एशिया कप का विजेता


1984 - भारत 
1986- श्रीलंका
1988- भारत
1990- भारत
1995 - भारत
1997- श्रीलंका
2000- पाकिस्तान
2004- श्रीलंका
2008-  श्रीलंका
2010- भारत
2012- पाकिस्तान
2014- श्रीलंका
2016- (टी20 फॉर्मेट)- भारत
2018- भारत 


5 बार श्रीलंका जीत चुका है एशिया कप


भारत ने सबसे ज्यादा 7 बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है. 2018 में भारत ने बांग्लादेश को हराकर ये खिताब जीता. एशिया कप की दूसरी सबसे सफल टीम सबसे श्रीलंका की टीम रही है. श्रीलंका ने 5 बार खिताब को अपने नाम किया है. पाकिस्तान ने दो बार एशिया कप का खिताब जीतकर तीसरे स्थान पर है. 


बांग्लादेश ने 2012, 2016 और 2018 में फाइनल में जगह बनाई लेकिन तीनों बार एशिया कप चैंपियन बनने का उसका सपना ध्वस्त हो गया. सन 2000 में पाकिस्तान पहली बार एशिया कप चैंपियन बना था. उसने तब श्रीलंका को मात दी थी. इसके बाद पाकिस्तान को केवल 2012 में ही विजेता बनने का मौका मिला. मिस्बाह उल हक की कप्तानी में पाक ने बांग्लादेश को फाइनल में मात दी थी. 


1984 में हुआ था पहला एशिया कप टूर्नामेंट


संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह में 1984 में एशिया कप का पहली बार आयोजन किया गया था. ये टूर्नामेंट 1984 में 6-13 अप्रैल के बीच आयोजित किया गया था और तीन टीमों ने भाग लिया- भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका.


1984 के एशिया कप एक राउंड रोबिन टूर्नामेंट था जहां प्रत्येक टीम ने एक बार दूसरे के खिलाप मैच खेला था. उद्घाटन कप जीतने वाले भारत ने अपने दोनों मैच जीते. श्रीलंका दूसरे स्थान पर रहा जबकि पाकिस्तान ने अपने दोनों मैच गंवा दिए थे. 


ये भी पढ़ें- जानिए क्यों खत्म हो रहे वनडे क्रिकेट की कहानी बयां कर रही टीम इंडिया, सिर्फ 'तमाशा' देख रही ICC



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.