जानिए क्यों खत्म हो रहे वनडे क्रिकेट की कहानी बयां कर रही टीम इंडिया, सिर्फ 'तमाशा' देख रही ICC

रविचंद्रन अश्विन, कपिल देव, वसीम अकरम और माइकल वॉन जैसे कई दिग्गजों ने वनडे क्रिकेट के भविष्य पर चिंता जताई थी, जो अब कभी न खत्म होने वाली बहस है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 19, 2022, 05:44 PM IST
  • कई महान क्रिकेटर ICC को कर चुके आगाह
  • अगले 5 साल में केवल 42 वनडे खेलेगा भारत
जानिए क्यों खत्म हो रहे वनडे क्रिकेट की कहानी बयां कर रही टीम इंडिया, सिर्फ 'तमाशा' देख रही ICC

मुंबई: लगातार दुनियाभर के दिग्गज वनडे क्रिकेट बचाने के लिए आईसीसी को आगाह कर रहे हैं. स्कॉट स्टायरिस का हालिया बयान भी इसी ओर संकेत कर रहा है कि वनडे क्रिकेट खतरे में है, ये जल्द खत्म हो सकता है. 

न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर स्कॉट स्टायरिस ने कहा है कि यह देखना अच्छा लगेगा कि विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट अपनी पहचान बनाए रखेगा या नहीं. फ्रेंचाइजी टी20 लीग के विकास ने 50 ओवर के खेल के भविष्य पर संदेह पैदा कर दिया है, खासकर इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स के तीनों प्रारूपों में खेलने की अक्षमता को देखते हुए उन्होंने वनडे से संन्यास ले लिया था. 

कई महान क्रिकेटर ICC को कर चुके आगाह

पूर्व कीवी क्रिकेटर स्कॉट स्टायरिस ने कहा कि मैं वनडे को जारी रखना पसंद करूंगा और मुझे यह देखना अच्छा लगेगा कि इसे अभी भी खेला जाना चाहिए, न केवल विश्व कप में. लेकिन फिर से, हमने अभी इस बारे में बात की है कि कैलेंडर में अब कितना क्रिकेट है. आप इसे कैसे आगे बढ़ाते हैं?

'स्पोर्ट्स ओवर द टॉप' शो में स्टायरिस ने कहा, "हां, यह कठिन है. मैंने वास्तव में वनडे क्रिकेट का आनंद लिया. मुझे लगता कि यह खेलों का मिश्रण है जो मुझे क्रिकेट के मामले में पसंद है. मुझे लगता है कि यह दुनिया भर के अन्य खेलों के साथ खुद को फिट होने की अनुमति देता है."

अगले 5 साल में केवल 42 वनडे खेलेगा भारत

2023-27 के अगले मेन्स फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम चक्र में, सभी पूर्ण सदस्यों को 281 वनडे मैच खेलने हैं. भारत केवल 42 वनडे मैच खेलेगा और दक्षिण अफ्रीका सिर्फ 39 वनडे मैच खेलेगा, जो बांग्लादेश की अगुवाई वाली सूची में सबसे कम है. वह 59 वनडे मैच खेलेगा, जो 12 पूर्ण सदस्य देशों में सबसे अधिक है. भारत 2016-17 से पहले हर साल औसतन 25-30 वनडे खेलता था जिसकी संख्या घटकर अब 10-15 के बीच आ गई है. 

बांग्लादेश भी टीम इंडिया से रहेगा आगे

बांग्लादेश आगामी 5 सालों में भारत से ज्यादा एकदिवसीय क्रिकेट खेलेगा. बांग्लादेश को 2023 से 2027 तक कुल 59 वनडे खेलने हैं जो 12 फलटाइम वनडे टीमों में सर्वाधिक हैं. बांग्लादेस के खिलाड़ी लगातार वनडे क्रिकेट को प्रोत्साहन देने की वकालत करते रहे हैं. यहां तक कि बांग्लादेशी बोर्ड वनडे पर ज्यादा फोकस कर रहा है. वहीं वनडे के बादशाह कहे जाने वाले भारत, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसे देश वनडे खेलने से बच रहे हैं. 

रविचंद्रन अश्विन, कपिल देव, वसीम अकरम और माइकल वॉन जैसे कई दिग्गजों ने वनडे क्रिकेट के भविष्य पर चिंता जताई थी, जो अब कभी न खत्म होने वाली बहस है. अगला वनडे विश्व कप अगले साल भारत में होगा. दिग्गजों का अनुमान है वनडे क्रिकेट सिर्फ बड़े टूर्नामेंट तक सीमित न रह जाए. 

ये भी पढ़ें- IND vs ZIM: प्लेइंग 11 में नहीं थे युजवेंद्र चहल, फिर भी LIVE इंटरव्यू में दीपक चाहर और अक्षर पटेल ने ऐसे उड़ाया मजाक

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़