नई दिल्ली: एक तरफ क्रिकेट प्रेमी और एक्सपर्ट्स ऋषभ पंत की टीम में वापसी को लेकर लगातार आवाज उठा रहे हैं तो वहीं कुछ पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वकालत कर रहे हैं. टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में ऋषभ पंत की वापसी को लेकर आवाज अब देश तक ही सीमित नहीं रही बल्कि इस युवा के समर्थन में अब विदेशी खिलाड़ी भी आवाज बुलंद कर रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पंत के सपोर्ट में उतरे एडम गिलक्रिस्ट


क्रिकेट की दुनिया में एक जमाने के दिग्गज विकेटकीपर और बल्लेबाज रहे एडम गिलक्रिस्ट से भी ऋषभ पंत की उपेक्षा नहीं सही गई. गिलक्रिस्ट ने कहा की किसी भी गेंदबाज पर बिजली की रफ्तार से हावी होने की अपनी हिम्मत के कारण ऋषभ पंत को आगामी टी-20 विश्व कप में शामिल होना चाहिए.  पिछले कुछ समय से टीम इंडिया की दयनीय स्थिति को देखते हुए यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक में से किसे अंतिम एकादश में शामिल किया जाना चाहिए.


पंत और कार्तिक को एक साथ मिले प्लेइंग 11 में मौका


इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज और विकेटकीपर रहे एडम गिलक्रिस्ट ने भी ऋषभ पंत के टीम में वापसी का समर्थन किया है. गिलक्रिस्ट ने कहा कि दोनों खिलाड़ी ऋषभ और कार्तिक एक साथ टीम में खेल सकते हैं, लेकिन मेरा मानना है कि ऋषभ पंत को निश्चित तौर पर अंतिम एकादश में मौका देना चाहिए. 


भारतीय टीम में ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक दोनों को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्वकप के लिए 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. हालांकि पिछले कुछ मैचों से ऋषभ पंत अच्छा प्रदर्शन करने में बिल्कुल असमर्थ रहे हैं. ऋषभ पंत ने अब तक कुल 58 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में हिस्सा लिया है. जिसमें 23.94 की औसत और 126.21 के स्ट्राइक रेट से कुल 934 रन बनाए हैं. लेकिन वह इसमें टेस्ट क्रिकेट जैसी सफलता हासिल नहीं कर पाए हैं. वहीं दूसरी तरफ दिनेश कार्तिक ने पिछले कुछ समय से खुद को फिनिशर के तौर पर टीम में स्थापित कर लिया है.


ये भी पढ़ें- IND vs AUS 2022: क्या कार्तिक को बाहर कर टीम में लौटेंगे ऋषभ पंत, आंकड़ों में जानें कौन बेहतर



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.