IND vs SA: T20 World Cup से पहले युवाओं की कठिन परीक्षा, दांव पर इन क्रिकेटरों का भविष्य
इस सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा खेलते नजर नहीं आएंगे. उनकी जगह केएल राहुल को टीम की कमान सौंपी गई है.
नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 9 जून से टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है. इस सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा खेलते नजर नहीं आएंगे. उनकी जगह केएल राहुल को टीम की कमान सौंपी गई है.
दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या की होगी टीम इंडिया में वापसी
साल 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी बार भारत की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरने वाले धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने इस सीरीज में यादगार कम बैक किया है. उनके अलावा गुजरात को पहली बार में ही आईपीएल चैंपियन बनाने वाले ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या भी पहला टी20 खेलते नजर आएंगे.
जानिए क्या है संभावित प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़/ ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, रिषभ पंंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल.
राहुल के साथ कौन करेगा सलामी बल्लेबाजी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केएल राहुल पहले ओपनर होंगे लेकिन उनके साथ दूसरे ओपनर रुतुराज गायकवाड होंगे या ईशान किशन में से कौन होगा, ये अभी तय नहीं है. इसके बाद तीसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर को मौका मिला सकता है और चौथे नंबर पर दीपक हुड्डा आ सकते हैं.
विकेट कीपर के तौर पर टीम में रिषभ पंत ही होंगे, इसकी भी पूरी संभावना नजर आ रही है। इसके बाद बारी आएगी छठे और सातवें नंबर के बल्लेबाज की, जिसे फिनिशर भी कहा जा सकता है. युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार भी टीम में मौका पा सकते हैं. तेज गेंदबाज उमरान मलिक और हर्षल पटेल की जगह भी प्लेइंग इलेवन में बनती दिख रही है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.