नई दिल्ली: पाकिस्तान की जिंबाब्वे के हाथों शर्मनाक हार के बाद पूर्व क्रिकेटरों ने ‘औसत मानसिकता’ और खराब टीम चयन के लिए टीम की आलोचना की है. पाकिस्तान अपने से कम रैंकिंग के जिंबाब्वे के खिलाफ 130 रन का लक्ष्य भी हासिल नहीं कर पाया था. रमीज राजा से लेकर बाबर आजम तक, पूरे टीम मैनेजमेंट को इस शर्मनाक शिकस्त का जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संकट में पाकिस्तानी क्रिकेट


पाकिस्तान की टीम पहले मैच में भारत से हार गई थी और उसके लिए अब टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने की राह कठिन हो गई है. पाकिस्तान की एक रन से हार के बाद पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा, ‘‘बेहद शर्मनाक और निराशाजनक. सच्चाई यह है कि जिंबाब्वे जैसी टीम को हराने के लिए भी आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. हमारा चयन औसत रहा और हमारी मानसिकता औसत रही जिसके कारण पाकिस्तान क्रिकेट आज संकट में पड़ गया.’’


अख्तर ने टीम इंडिया पर भी टिप्पणी की जो भारतीयों को चुभ गई. उन्होंने कहा कि भारत सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ सकता. उन्होंने टीम इंडिया पर भी सवाल उठाए और कहा कि भारत भी टी20 वर्ल्डकप में ज्यादा उम्मीद न करे. 


पूर्व सलामी बल्लेबाज मोहसिन खान ने कहा,‘‘क्या यही हमारी क्रिकेट है. हम जिंबाब्वे जैसी कम रैंकिंग वाली टीम के खिलाफ 130 रन भी नहीं बना सकते. अगर यही हमारी बल्लेबाजी है तो फिर खुदा हमारी क्रिकेट की मदद करे.’’ अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने भी टीम के चयन पर सवाल उठाए. मियांदाद ने कहा,‘‘ जब आप अच्छे बल्लेबाजों को बाहर करके खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखते हैं तो यही हाल होता है.’’ 


'कप्तानी करने लायक नहीं हैं बाबर आजम'


पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज सलमान बट ने भी टीम के प्रदर्शन की आलोचना की और बाबर आजम की कप्तानी पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, ‘‘ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह से सक्षम नहीं थे. जब मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम नहीं चलते हैं तो हमारी मुश्किलें बढ़ जाती हैं.’’ बट ने कहा, ‘‘मैं हमेशा से कहता रहा हूं कि ऐसे खिलाड़ी को कप्तान ना बनाएं जो राष्ट्रीय टीम की तरफ से खेलते हुए कप्तानी के गुर सीखे. किसी को भी कप्तान तभी बनाना चाहिए जबकि आपको लगे उसके पास अन्य खिलाड़ियों का नेतृत्व करने के लिए नेतृत्व क्षमता है.’’ 


शोएब अख्तर और आमिर के अलावा शाहिद अफरीदी ने इस हार पर दुख जताया. अफरीदी ने जिम्बाब्वे की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा- यह नतीजा खराब नहीं है. जिम्बाब्वे ने अच्छा खेल दिखाया. उन्होंने यह दिखाया कि बल्लेबाजों की पिच पर छोटे स्कोर कैसे डिफेंड करते हैं.''


सोशल मीडिया पर फैंस ने पाकिस्तान को डुप्लीकेट मिस्टर बीन को लेकर ट्रोल तो किया ही, इसमें जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति एमर्सन नंगाग्वा भी शामिल हो गए. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ''जिम्बाब्वे के लिए क्या जीत! टीम को बधाई. अगली बार असली मिस्टर बीन भेजना.'' एमर्सन नंगाग्वा के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने भी पाकिस्तान के मजे ले लिए. सहवाग ने जैसे ही रीट्वीट किया तुरंत जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति का ट्वीट भारत में भी चर्चाओं में आ गया. 


ये भी पढ़ें- सरकार से लड़ाई, सीनियर खिलाड़ियों को चेतावनी, दो टेस्ट खेलने वाले भारतीय ने ऐसे बदली जिम्बाब्वे की तकदीर


 



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.