नई दिल्लीः IND vs BAN: क्रिकेट इतिहास में टीम इंडिया 2015 के बाद पहली बार बांग्लादेश का दौरा करने वाली है. इस दौरान दोनों देशों के बीच तीन एकदिवसीय और दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानिए भारत के दौरे का पूरा कार्यक्रम


बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने यह जानकारी देते हुए कहा कि ढ़ाका का मीरपुर स्टेडियम चार, सात और 10 दिसंबर को तीन एकदिवसीय मुकाबलों की मेजबानी करेगा. वहीं दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट मैच 14 से 18 दिसंबर तक चटगांव में खेला जाएगा. बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन ने बयान में बताया कि दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच बांग्लादेश की राजधानी ढाका में 22 से 26 दिसंबर तक खेला जाएगा.



'भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाएंगे यादगार मुकाबले'


बीसीसी अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा, ‘भारत और बांग्लादेश के बीच हाल के समय में कुछ यागदार मुकाबले खेले गए हैं और दोनों देशों के प्रशंसकों को एक ओर यादगार सीरीज का बेसब्री से इंतजार है. मैं कार्यक्रम की पुष्टि के लिए बीसीबी के साथ मिलकर काम करने के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड को धन्यवाद देना चाहता हूं. हम बांग्लादेश में भारतीय टीम का स्वागत करने को लेकर उत्सुक है.’


अगले साल ऑस्ट्रेलिया से 4 टेस्ट खेलेगा भारत


दो मैच की टेस्ट श्रृंखला काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक दांव पर लगे हैं. पिछली बार का उप विजेता भारत अभी तालिका में चौथे स्थान पर चल रहा है. फरवरी-मार्च 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट की सीरीज 2021-23 चक्र में भारत की अंतिम टेस्ट सीरीज होगी.


बांग्लादेश के 2015 के दौरे में भारत ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज 1-2 से गंवाई थी जबकि एकमात्र टेस्ट ड्रॉ रहा था.


भारत-बांग्लादेश के बीच होगी शानदार क्रिकेट- जय शाह


बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सीरीज के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने कहा, ‘भारत-बांग्लादेश मुकाबले प्रशंसकों के बीच जबरदस्त दिलचस्पी पैदा करते हैं. दोनों टीम के प्रशंसकों को धन्यवाद. हम जानते हैं कि बांग्लादेश में प्रशंसक कितने भावुक हैं और मुझे यकीन है कि उन्हें सफेद गेंद और लाल गेंद दोनों में शानदार क्रिकेट मुकाबले देखने को मिलेंगे. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अंक दांव पर लगे होने के कारण दो टेस्ट मैच बहुत महत्वपूर्ण हैं और दोनों टीम जीत के लिए कड़ी मेहनत करेंगी.’


ये भी पढ़ें- IND vs PAK मैच पर दीजिए इन सवालों के जवाब और जीतिए ZEE HINDUSTAN का शानदार इनाम


 



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.