इस राज्य के DGP का दामाद है IPL में बड़ा खिलाड़ी, अब निभाएगा कप्तानी की जिम्मेदारी
IPL 2022: कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके परिवार का संबंध बड़े घरों से है और वे पहले से ही अकूत संपत्ति के मालिक हैं.
नई दिल्ली: IPL 2022 Auction: आईपीएल के 15वें सीजन की महानीलामी हो चुकी है. इसमें कई खिलाड़ियों पर जमकर पैसा लुटाया गया है. कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके परिवार का संबंध बड़े घरों से है और वे पहले से ही अकूत संपत्ति के मालिक हैं.
इन खिलाड़ियों में से एक हैं पंजाब किंग्स के नए कप्तान मयंक अग्रवाल. मयंक कई सालों से पंजाब के लिए आईपीएल खेल रहे हैं और उन्हें केएल राहुल के जाने के बाद कप्तान नियुक्त किया गया है.
मयंक के ससुर हैं कर्नाटक के डीजीपी
मयंक अग्रवाल के ससुर वर्तमान में कर्नाटक के डीजीपी पद पर कार्यरत हैं. मयंक की पत्नी आशिता के पिता प्रवीण सूद इससे पहले पुलिस कमिश्नर भी रह चुके हैं और इस समय कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक हैं. मयंक ने अपनी बचपन की दोस्त आशिता सूद से जून 2018 में शादी की थी, जो पेशे से वकील हैं.
मयंक के पिता हैं एक कंपनी के CEO
मयंक अग्रवाल पहले से ही करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. वे कई सालों से आईपीएल में करोंड़ों की फीस ले रहे हैं. के मुताबिक मयंक अग्रवाल की कुल संपत्ति लगभग 3.5 मिलियन अमरीकी डॉलर है, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 26 करोड़ रुपये है. खबरों के अनुसार उनके पिता एक हेल्थकेयर कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) हैं.
मयंक को पंजाब ने किया था रिटेन
मयंक अग्रवाल को इस बार पंजाब किंग्स ने 12 करोड़ में रिटेन किया है. मयंक पिछले सीजन में एक मैच में कप्तानी कर चुके हैं. जब केएल राहुल चोट की वजह से एक मुकाबले से बाहर हो गए थे तब उनके टीम की कमान मिली थी.
पंजाब किंग्स के कप्तान बनाए जाने पर मयंक अग्रवाल ने कहा कि मैं 2018 से पंजाब किंग्स में हूं और मुझे इस शानदार टीम का प्रतिनिधित्व करने में बहुत गर्व है। मुझे टीम का नेतृत्व करने का मौका मिलने पर खुशी हो रही है. मैं इस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से स्वीकार करता हूं. साथ ही, मेरा मानना है कि इस सीजन में पंजाब किंग्स की जो टीम हमारे पास मौजूद है उसकी प्रतिभा से मेरा काम आसान हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- कपिल देव के क्लब में शामिल है ये महिला क्रिकेटर, बोल्डनेस देख उड़ जाएंगे होश
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.