कपिल देव के क्लब में शामिल है ये महिला क्रिकेटर, बोल्डनेस देख उड़ जाएंगे होश

एलिस पैरी दुनिया की उन चुनिंदा क्रिकेटरों में से हैं जो अपने टैलेंट के साथ साथ खूबसूरती की वजह से भी सुर्खियां बटोरती हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 1, 2022, 05:21 PM IST
  • दुनिया की सर्वश्रेष्ठ महिला ऑलराउंडर हैं एलिस पैरी
  • एलिस पैरी का इंटरनेशनल करियर
कपिल देव के क्लब में शामिल है ये महिला क्रिकेटर, बोल्डनेस देख उड़ जाएंगे होश

नई दिल्ली: ICC Women's World Cup 2022: 4 मार्च से महिला विश्वकप की शुरुआत होने जा रही है. इसमें सभी महिला क्रिकेटर अपने देश को चैंपियन बनाने के लिए मेहनत कर रही हैं. इस बीच ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एलिस पैरी सुर्खियों में आ गई हैं.

उन्होंने गेंद और बल्ले से दुनियाभर में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है. एलिस पैरी दुनिया की उन चुनिंदा क्रिकेटरों में से हैं जो अपने टैलेंट के साथ साथ खूबसूरती की वजह से भी सुर्खियां बटोरती हैं. 

दुनिया की सर्वश्रेष्ठ महिला ऑलराउंडर हैं एलिस पैरी

एलिस पैरी को महिला क्रिकेट का कपिल देव माना जाता है. वे गेंद और बल्ले से कई बड़े बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त कर चुकी हैं. पिछले साल भारत के साथ खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच में एलिसा पैरी ने पूजा वस्त्राकर का विकेट लेते ही इतिहास रच दिया था.

वह विश्व की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं, जिन्होंने 300 विकेट और हजार रन बनाए हैं. हालांकि अब तक 12 पुरुष क्रिकेटर ये कारनामा कर चुके हैं. इसमें कपिल देव व वसीम अकरम के नाम शुमार हैं. 

एलिस पैरी का इंटरनेशनल करियर

ऑस्ट्रेलिया की 32 वर्षीय ऑलराउंडर एलिस पैरी ने 10 टेस्ट, 121 वनडे और 126 टी20 खेले हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में करीब 76 की औसत से 752 रन बनाए हैं और इसमें 1 शतक, 3 अर्धशतक शामिल हैं. वनडे में पैरी ने 51 की औसत से 3206 रन बनाए हैं. टी20 में उन्होंने 28 की औसत से 1253 रन बनाए हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था. 

अगर एलिस पैरी के गेंदबाजी आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने 10 टेस्ट की 19 पारियों में 37 विकेट झटके हैं. 121 वनडे में 156 और 126 टी20 में 115 विकेट चटकाए हैं. 

ये भी पढ़ें- ICC Women World Cup 2022: भारत का शानदार आगाज, अभ्यास मैच में वेस्टइंडीज को रौंदा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़