T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 विश्वकप के आगाज में अब केवल 5 दिन शेष हैं. 16 अक्टूबर से क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट का 8वां वर्ल्डकप शुरू हो जाएगा. इससे पहले खेले गए 7 सीजन में सर्वाधिक बार वेस्टइंडीज ने खिताब पर कब्जा किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विंडीज टीम ने डैरेन सैमी की कप्तानी में दो बार वर्ल्डकप ट्रॉफी उठाई है. 2012 और 2016 में विश्वकप जीतने वाली कैरेबियाई टीम का जलवा हमेशा इस टूर्नामेंट में रहा है. लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि सबसे धाकड़ टीम होने के बावजूद वेस्टइंडीज इस साल वर्ल्डकप में सीधे क्वालीफाई भी नहीं कर सका. विश्वकप के राउंड 12 में हिस्सा लेने के लिए उसे क्वालीफिकेशन राउंड में जीत दर्ज करनी होगी.


जानिए किस टी20 वर्ल्डकप में कौन बना 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट'


2007- शाहिद अफरीदी, पाकिस्तान
2009- तिलकरत्ने दिलशान, श्रीलंका
2010- केविन पीटरसन, इंग्लैंड
2012- शेन वाटसन, ऑस्ट्रेलिया
2014- विराट कोहली, भारत
2016- विराट कोहली, भारत
2021- डेविड वार्नर, ऑस्ट्रेलिया


2014 में विराट से दहल गई थी दुनिया


विराट कोहली ने 2014 में भी सबसे ज्यादा रन ठोके थे. उन्होंने बांग्लादेश में खेले गए इस टी20 विश्वकप में महज 6 मैचों में 106.33 की औसत से 319 रन ठोके थे. कोहली ने 4 फिफ्टी भी जड़ी थीं और भारत को फाइनल तक पहुंचाया था. धोनी की कप्तानी में भारत श्रीलंका के हाथों फाइनल हार गया था.  दरअसल विराट कोहली को 2014 से पहले तक टेस्ट और वनडे का बल्लेबाज माना जाता था लेकिन उन्होंने इस टी20 वर्ल्डकप में साबित कर दिया कि वे टी20 के भी महान बल्लेबाज हैं.


विराट कोहली ने फिर दिखाया टी20 वर्ल्डकप में जलवा


पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने हमेशा टी20 विश्वकप में अपने बल्ले से धाक जमाई है. उन्होंने दो बार टी20 वर्ल्डकप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड जीतकर इतिहास रचा है. कोई भी क्रिकेटर अब तक दो बार ये अवार्ड अपने नाम नहीं कर सका है. कोहली ने 2016 में केवल 5 मैच खेलकर 136.50 की शानदार औसत से 273 रन बनाए थे. भारत 2016 में वेस्टइंडीज के हाथों सेमीफाइनल हारकर बाहर हो गया था.


इसे भी पढ़ें- IND vs WAXI: पर्थ में चमके सूर्यकुमार, भुवी और अर्शदीप, फिर भी डरा रही है ये दिक्कत



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.