IPL 2022: कोहली के साथ जीता वर्ल्डकप, ऐसा करने वाला पहला भारतीय लेकिन भुला दिए गए रिकॉर्ड
उन्होंने 2009 में RCB की ओर से बल्लेबाजी करते हुए 73 गेंद पर 114 रनों की पारी खेली थी. ये ताबड़तोड़ पारी डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के सेंचुरियन मैदान पर आई थी.
नई दिल्ली: आईपीएल के इतिहास में कई खिलाड़ी आए और चले गए लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने ऐसे कीर्तिमान स्थापित कर दिए जो हमेशा याद किया जाएगा. ऐसे ही एक खिलाड़ी हैं मनीष पांडे. 2008 में कोहली के साथ अंडर 19 वर्ल्डकप जीतने वाले इस प्रतिभावान खिलाड़ी पर सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट ने इतना भरोसा नहीं जताया जितना उसके करियर को चमका सकता था.
IPL में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय
उन्होंने 2009 में RCB की ओर से बल्लेबाजी करते हुए 73 गेंद पर 114 रनों की पारी खेली थी. ये ताबड़तोड़ पारी डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के सेंचुरियन मैदान पर आई थी. वे इस टूर्नामेंट में सेन्चुरी लगाने वाले पहले इंडियन हैं. इस वजह से रातोंरात क्रिकेट फैन्स की नजरों में छा गए थे.
उन्हें टीम इंडिया में भी मौके मिले और उन्होंने प्रभावित भी किया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में उसी के खिलाफ शतक जड़कर 2016 में भारत मैच जिताया था. पिछले साल पांडे ने श्रीलंका में वनडे सीरीज खेली लेकिन उसके बाद उन्हें मौका नहीं मिला.
156 आईपीएल मैच खेल चुके हैं पांडे
मनीष पांडे ने 156 आईपीएल मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 3571 रन बनाए. उनके नाम एक शतक और 21 अर्धशतक हैं. भारत के लिए उन्होंने केवल 29 वनडे और 39 टी 20 खेले हैं. मनीष पांडे ने आखिरी इंटरनेशनल मैच पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ खेला था.
2011 में लगा था 4 मैच का बैन
IPL 4 यानी साल 2011 में मनीष पांडेय पर चार मैचों का बैन लगा दिया गया था. उन पर ये बैन उनकी फ्रेंचाइजी सहारा पुणे वॉरियर्स से मिली शिकायत के बाद लगाया गया था.
पुणे की टीम में शामिल मनीष पर ये बैन इसलिए लगाया गया था, क्योंकि वे अपने एजेंट के जरिए अलग-अलग फ्रेंचाइजी से संपर्क करते हुए बेहतर डील तलाश रहे थे. IPL रूल्स के मुताबिक अनकैप्ड प्लेयर्स (जो इंडिया के लिए नहीं खेले हों) की बेस प्राइज IPL गवर्निंग काउंसिल तय करती है और उसमें किसी तरह का मोलभाव नहीं होता.
ये भी पढ़ें- IPL 2022: गावस्कर ने दी लखनऊ कैप्टन को सलाह, कहा- ये काम करके सफल हो सकते हैं राहुल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.