IPL 2022: गावस्कर ने दी लखनऊ कैप्टन को सलाह, कहा- ये काम करके सफल हो सकते हैं राहुल

इस बीच पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने उन्हें अपनी बैटिंग में कुछ बदलाव करने की नसीहत दी है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 4, 2022, 06:13 PM IST
  • फिनिशर की भूमिका निभाएं केएल राहुल
  • LSG की जीत राहुल की बल्लेबाजी पर निर्भर
IPL 2022: गावस्कर ने दी लखनऊ कैप्टन को सलाह, कहा- ये काम करके सफल हो सकते हैं राहुल

मुंबई: IPL के 15वें सीजन में लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान केएल राहुल का बल्ला अब तक शांत रहा है. उनकी टीम ने मैदान पर खेल तो शानदार दिखाया लेकिन कप्तान राहुल बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं. इस बीच पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने उन्हें अपनी बैटिंग में कुछ बदलाव करने की नसीहत दी है. 

16वें ओवर तक मैदान पर रुकने की कोशिश करें राहुल- गावस्कर

महान सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर चाहते हैं कि लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम के कप्तान लोकेश राहुल 16वें ओवर तक बल्लेबाजी करने का प्रयास करें जिससे उनकी टीम हमेशा बड़ा स्कोर बनाने की दौड़ में बनी रहेगी.  गुजरात टाइंटस के खिलाफ पांच विकेट की हार के साथ अपने अभियान की शुरुआत करने वाली लखनऊ की टीम ने चार बार के चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को छह विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की. 

CSK के खिलाफ दर्ज की ऐतिहासिक जीत

सुपरकिंग्स के 211 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपरजाइंट्स ने 19.3 ओवर में जीत दर्ज की जिसमें एविन लुईस और आयुष बडोनी की अहम भूमिका रही. इससे पहले राहुल ने 26 गेंद में 40 रन बनाए और उनके साथी सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने भी अर्धशतक जड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दी थी. 

फिनिशर की भूमिका निभाएं केएल राहुल

गावस्कर ने एक कार्यक्रम में कहा कि राहुल सिर्फ ऐसा खिलाड़ी नहीं है जो पारी का आगाज करके टीम को अच्छी शुरुआत दिलाए. उसके पास सभी शॉट मौजूद हैं जिससे कि वह मैच को खत्म कर सके. इसलिए अगर वह 15वें-16वें ओवर तक खेलता है तो लखनऊ की टीम 200 का स्कोर खड़ा कर सकती है. उन्होंने एक फिनिशर की तरह रोल अदा करना चाहिए. 

LSG की जीत राहुल की बल्लेबाजी पर निर्भर

सुनील गावस्कर ने कहा कि राहुल क्रीज पर कितना समय टिकते हैं यह लखनऊ के लिए नतीजे तय करेगा. उन्होंने कहा कि राहुल किसी भी टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा है. वह पारी का आगाज करता है और उसे बल्लेबाजी के लिए 20 ओवर मिलते हैं. वह तेज गति से रन बनाता है. मुझे लगता है कि उसमें फिनिशर की भूमिका निभाने की भी क्षमता है.

ये भी पढ़ें- IPL 2022 Points Table: सैमसन की पिंक आर्मी का जलवा, आखिरी पायदान पर CSK

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़