कोहली के स्कूल से इस खिलाड़ी ने की पढ़ाई, अब RCB ने विराट पर दी तरजीह
फाफ डुप्लेसी की 88 रन की ताबड़तोड़ पारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 205 रन बनाये थे.
नई दिल्ली: पंजाब किंग्स के खिलाफ 15वें आईपीएल सीजन में अपने अभियान का आगाज कर रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने विराट कोहली की जगह सलामी बल्लेबाजी करने के लिए अनुज रावत को भेजा. टीम का ये फैसला कई लोगों को हैरान कर रहा है.
विराट कोहली आईपीएल इतिहास के सर्वश्रेष्ठ ओपनर बल्लेबाज हैं. उन्होंने सलामी बल्लेबाजी करते हुए एक ही सीजन में 5 शतक जड़े हैं और करियर के ज्यादातर समय सलामी बल्लेबाजी ही की है.
नैनीताल के किसान परिवार से आते हैं अनुज रावत
अनुज रावत को बैंगलोर ने फाफ डु प्लेसिस के साथ ओपनिंग करने भेजा. हालांकि वे कुछ खास कमाल नहीं कर सके. उन्होंने 20 गेंदों पर 21 रन बनाए. आपको बता दें कि अनुज रावत बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जो उत्तराखड के नैनीताल जिले के छोटे से गांव से हैं. वह किसानों के परिवार से आते हैं और अनुज रावत के पिता अपने जवानी के दिनों में क्रिकेट खेला करते थे.
गंभीर और ईशांत से से करीबी का मिला लाभ
अनुज रावत के गांव रूपुर में खेल सुविधाएं नहीं थी. प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज को रामनगर में सुविधा मिली, जो उनके घर से करीब पांच किमी दूर थी. अनुज रावत ने धीरे-धीरे प्रगति की और फिर वेस्ट दिल्ली क्रिकेट एकेडमी से जुड़े, जो भारतीय कप्तान विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा चलाते हैं.
लेकिन अनुज रावत की आर्थिक स्थिति कमजोर थी और पेशेवर स्तर पर क्रिकेट खेलने के सपने को जारी रखने के लिए उनके परिवार को लोन का इंतजाम करना पड़ा. 21 साल के अनुज रावत ने अपने छोटे से करियर में गौतम गंभीर और ईशांत शर्मा के साथ अभ्यास किया और भारतीय क्रिकेट के इन दो दिग्गजों से इन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला.
खुद एक इंटरव्यू में अनुज रावत ने कहा कि घरेलू क्रिकेट में गौतम गंभीर स्लिप में फील्डिंग करते थे और हर गेंद के बाद मुझे सिखाते थे. वो बताते थे कि कितनी दूर मुझे स्टंप्स से जाना है ताकि गेंद आसानी से पकड़ सकूं. उन्होंने मुझे कई चीजें सिखाईं.
कोहली और रावत ने स्कूल से की पढ़ाई
अनुज रावत को RCB ने 3.4 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा है. अनुज रावत उसी स्कूल से पढ़ें हैं जहां से विराट कोहली ने अपनी पढ़ाई की है. अनुज और विराट दोनों ही द्रोणाचार्य अवॉर्डी राजकुमार शर्मा के शिष्य हैं.
RCB ने पंजाब को दिया 206 रन का लक्ष्य
फाफ डुप्लेसी की 88 रन की ताबड़तोड़ पारी और पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 118 रन की साझेदारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले में रविवार को यहां पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 205 रन बनाये थे.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.