गौतम गंभीर से 2011 विश्वकप का `मैन ऑफ द मैच` छीनने वाले खिलाड़ी ने लिया संन्यास
श्रीलंका के शानदार खिलाड़ी थिसारा परेरा (Thisara Perera) ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी.
नई दिल्ली: श्रीलंकाई क्रिकेट इस समय कितने संकटों से जूझ रहा है, ये किसी से छिपा नहीं है. राजनीतिक चालबाजी ने लंकाई क्रिकेट का बहुत नुकसान किया है. शायद इसी राजनीति की वजह से श्रीलंका के शानदार ऑलराउंडर ने समय से पहले ही क्रिकेट को अलविदा कह दिया.
थिसारा परेरा ने लिया क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास
श्रीलंका के शानदार खिलाड़ी थिसारा परेरा (Thisara Perera) ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी. परेरा ने गुरुवार को चयनकर्ताओं की होने वाली बैठक से पहले यह घोषणा की.
परेरा ने अपने संन्यास की घोषणा बांग्लादेश और इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज से पहले की. वह कई मौकों पर टीम की कप्तानी भी कर चुके थे. श्रीलंका क्रिकेट को भेजे पत्र में परेरा ने कहा कि उन्होंने लगता है कि यह उनके संन्यास लेने और युवा खिलाड़ियों को मौका देने का सही समय है.
2011 विश्वकप फाइनल में गौतम गंभीर को किया था ऑउट
2011 के ऐतिहासिक विश्वकप के फाइनल में 97 रन के स्कोर पर थिसारा परेरा ने गौतम गंभीर को क्लीन बोल्ड कर दिया था. इसी वजह से गंभीर अपना ऐतिहासिक शतक पूरा नहीं कर पाए थे. यदि गौतम गंभीर ने शतक पूरा कर लिया होता तो एमएस धोनी की जगह उन्हें ही मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिलता.
ये भी पढ़ें- Corona In India: किसी को नहीं छोड़ रहा कोरोना, केंद्रीय मंत्री की बेटी की मौत
फाइनल के बाद लोगों ने थिसारा परेरा पर ही गंभीर से मैन ऑफ द मैच छीनने का ठीकरा फोड़ा था.
थिसारा परेरा का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर
थिसारा परेरा ने 2009 में श्रीलंका के लिए वनडे डेब्यू किया. उन्हें भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बुलाया गया था. थिसारा परेरा ने बांग्लादेश में भारत के खिलाफ 2014 टी20 विश्व कप में टीम की जीत में योगदान दिया.
आपको बता दें कि 32 साल के श्रीलंकाई ऑलराउंडर परेरा ने 6 टेस्ट, 161 वनडे और 79 T20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने क्रमश: 203, 2338 और 1204 रन बनाए हैं. बल्ले से रन बनाने के अलावा गेंद से परेरा ने टेस्ट में 11, वनडे में 175 और T20I में 51 विकेट लिए हैं. टेस्ट में गेंद से उनका वेस्ट 63 रन देकर चार विकेट है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.