पाकिस्तान के खिलाफ ये खिलाड़ी साबित होंगे भारत की सबसे कमजोर कड़ी, लगातार उठ रही है टीम से बाहर करने की मांग
India vs Pakistan, Asia Cup 2022: यूएई में खेले जा रहे एशिया कप 2022 का पहला चरण समाप्त हो गया है और श्रीलंका की टीम ने जीत के साथ सुपर-4 स्टेज का भी आगाज कर दिया है. अब इसके दूसरे मैच में भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से होना है जिसके खिलाफ उसने पहले मैच में 5 विकेट से जीत हासिल की थी.
India vs Pakistan, Asia Cup 2022: यूएई में खेले जा रहे एशिया कप 2022 का पहला चरण समाप्त हो गया है और श्रीलंका की टीम ने जीत के साथ सुपर-4 स्टेज का भी आगाज कर दिया है. अब इसके दूसरे मैच में भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से होना है जिसके खिलाफ उसने पहले मैच में 5 विकेट से जीत हासिल की थी. अब जब दूसरी बार दोनों टीमों का आमना-सामना होगा तो जहां पर भारतीय टीम जीत की लय को बरकरार रखने की कोशिश करेगी तो वहीं पर पाकिस्तान की टीम पहले मैच में मिली हार का हिसाब चुकता करना चाहेगी.
नतीजा चाहे कुछ भी हो पर फैन्स को एक बेहतरीन मैच देखने की पूरी उम्मीद है. हालांकि मैच से पहले फैन्स भारतीय टीम के लिये सबसे कमजोर कड़ी साबित हो रहे कुछ खिलाड़ियों को मैच से बाहर करने की मांग कर रहे हैं, जिन्होंने पहले दो मैचों में भारतीय टीम की जीत के जश्न को फीका कर दिया है.
केएल राहुल (KL Rahul)
इस लिस्ट में पहला नाम उपकप्तान केएल राहुल का है जो कि लंबे समय तक चोटिल रहने के बाद पिछले महीने ही टीम में लौटे हैं. जिम्बाब्वे के खिलाफ खराब दौरा गुजरने के बाद एशिया कप के पहले मैच में केएल राहुल खाता खोल पाने में भी नाकाम रहे तो वहीं पर हॉन्गकॉन्ग की टीम के खिलाफ सिर्फ 36 रन ही बना सके. ऐसे में फैन्स चाहते हैं कि टीम मैनेजमेंट उनकी जगह फॉर्म में चल रहे दीपक हुड्डा को मौका दे या फिर दिनेश कार्तिक की मौजूदगी में बाहर रहने वाले ऋषभ पंत को प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाये. इससे न सिर्फ टीम की बल्लेबाजी मजबूत होगी बल्कि कप्तान रोहित शर्मा के पास विकल्प भी रहेंगे.
जहां दीपक हुड्डा टीम को अतिरिक्त गेंदबाजी का विकल्प देते हैं तो वहीं पर जडेजा के बाहर हो जाने के बाद ऋषभ पंत इकलौते बैटर हैं जो कि बायें हाथ की बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं और लेफ्ट ऑर्म स्पिनर के खिलाफ अहम साबित हो सकते हैं.
आवेश खान (Avesh Khan)
इस लिस्ट में दूसरा नाम तेज गेंदबाज आवेश खान का है जिन्होंने पहले दो मैचों में सिर्फ 6 ओवर की गेंदबाजी कर 2 विकेट अपने नाम किये हैं. हालांकि इस दौरान उन्होंने जमकर रन लुटाने का काम किया है. आवेश खान दो मैचों में अब तक 70 से ज्यादा रन लुटा चुके हैं, ऐसे में फैन्स उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले इस अहम मैच में टीम का हिस्सा नहीं बनते हुए देखना चाहते हैं.
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)
इस लिस्ट में आखिरी नाम लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का है जो कि एशिया कप में खेले गये अब तक के दो मैचों में से एक में भी विकेट हासिल नहीं कर सके हैं. युजवेंद्र चहल पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में महंगे साबित हुए थे तो वहीं पर हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ किफायती साबित हुए थे लेकिन उनका विकेट हासिल न कर पाना टीम के लिये चिंता का विषय बना हुआ है. ऐसे में फैन्स चाहते हैं कि उनकी जगह रवि बिश्नोई को मौका दिया जाये जो कि चहल की तरह खतरनाक गेंदबाजी करते हैं लेकिन उनके खाते में विकेट भी आते हैं.
इसे भी पढ़ें- लाइव टीवी पर पाकिस्तानी खिलाड़ी ने भारत के खिलाफ की बदजुबानी, चुप बैठे रहे कपिल देव
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.