U19 World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने फिर तोड़ा भारत के विश्व विजेता बनने का सपना, 79 रन से हराया
टीम इंडिया को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल और वनडे विश्व कप 2023 फाइनल में भारत को हराने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया ने जूनियर स्तर पर भी भारतीय फैंस का दिल तोड़ दिया है.
नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को भारत को 79 रन से हराकर चौथी बार अंडर-19 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट जीता. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 253 रन चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. भारतीय टीम इसके जवाब में 43.5 ओवर में 174 रन बनाकर आउट हो गई.
ऑस्ट्रेलिया ने फिर दिया झटका
टीम इंडिया को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल और वनडे विश्व कप 2023 फाइनल में भारत को हराने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया ने जूनियर स्तर पर भी भारतीय फैंस का दिल तोड़ दिया है. दक्षिण अफ्रीका के बेनोनी में खेले गए अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में टीम इंडिया को 79 रन से शिकस्त दी.
तीसरी बार तोड़ा सपना
एक साल के अंदर कंगारुओं ने तीसरी बार भारतीय टीम का विश्व कप जीतने का सपना तोड़ दिया है. पिछले साल जून में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हराया था. फिर पिछले साल 19 नवंबर को कंगारुओं ने भारतीय टीम को वनडे विश्व कप के फाइनल में शिकस्त दी थी. अब 85 दिन बाद ऑस्ट्रेलिया ने तीसरी बार टीम इंडिया को किसी खिताबी मुकाबले में हराया है.
अंडर-19 विश्व कप में यह ऑस्ट्रेलिया का चौथा खिताब है. इससे पहले वह 1988, 2002 और 2010 में भी खिताब जीत चुके हैं. 14 साल बाद ऑस्ट्रेलिया ने अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीता है. भारत पांच बार की चैंपियन है. उसने 2000, 2008, 2012, 2018 और 2022 में खिताब पर कब्जा जमाया था. सेमीफाइनल के मुकाबले में टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन किया था और कांटे की टक्कर वाले मैच में जीत हासिल करके फाइनल के लिए अपनी जगह बनाई थी.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.