नई दिल्लीः Vinesh Phogat News: पेरिस ओलंपिक में फाइनल से पहले वजन ज्यादा होने के चलते अयोग्य ठहराई गईं भारतीय पहलवान विनेश फोगाट के संन्यास को लेकर बड़ा अपडेट है. उन्होंने अयोग्य ठहराए जाने के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया है. लेकिन उनके ताऊ और द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर फोगाट ने संकेत दिया है कि विनेश संन्यास का फैसला वापस ले सकती हैं.


'देश के लिए पदक जीतना चाहता है हर खिलाड़ी'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महावीर फोगाट का यह बयान उस वक्त आया है, जब विनेश फोगाट ने पहलवानी छोड़ने का ऐलान कर दिया. उनके इस फैसले पर पहली बार मीडिया के सामने आए महावीर ने कहा, "जब कोई खिलाड़ी देश के लिए खेलता है, तो वह देश के लिए मेडल जीतना चाहता है. विनेश भी इसी मानसिकता के साथ पेरिस ओलंपिक में गई थीं. जब वजन ज्यादा होने के कारण उन्हें फाइनल की दौड़ से बाहर होना पड़ा, तो स्वाभाविक है कि किसी का भी मन टूट जाता है."


"घर आकर उन्हें संन्यास से वापसी के लिए समझाएंगे"


उन्होंने कहा, "जब वह घर लौटेंगी तो हम उन्हें समझाएंगे कि वह संन्यास लेने का फैसला वापस ले लें. हमें उम्मीद है कि वह हमारी बातों को समझेंगी और संन्यास का फैसला वापस लेंगी. हम विनेश को 2028 के ओलंपिक में गोल्ड के लक्ष्य के साथ कड़ी मेहनत कराएंगे." उन्होंने कहा कि संन्यास लेने का फैसला उन्होंने खुद किया है. परिवार से इस संबंध में पूछा नहीं गया है.


विनेश फोगाट चैंपियन हैंः नायब सिंह सैनी


हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने भी विनेश के लिए 'एक्स' पर लिखा, "हरियाणा की हमारी बहादुर बेटी विनेश फोगाट ने जबरदस्त प्रदर्शन करके ओलंपिक फाइनल में प्रवेश किया था. किन्हीं भी कारणों से वह भले ही ओलंपिक का फाइनल नहीं खेल पाई हों, लेकिन हम सबके लिए वह एक चैंपियन हैं."


विजेता की तरह इनाम और सुविधा देंगेः सीएम


उन्होंने कहा, 'हमारी सरकार ने ये फैसला किया है कि विनेश का स्वागत और अभिनंदन एक मेडलिस्ट की तरह किया जाएगा. हरियाणा सरकार ओलंपिक रजत पदक विजेता को जो सम्मान, इनाम और सुविधाएं देती है, वे सभी विनेश को भी दी जाएंगी.'


सीएम के इस फैसले के बाद महावीर फोगाट ने कहा कि नायब सैनी का यह फैसला स्वागत योग्य है. क्योंकि, बच्चों में इससे हौसला बढ़ेगा. इससे हरियाणा से ज्यादा से ज्यादा नए खिलाड़ी सामने आएंगे.


यह भी पढ़िएः कौन हैं अमन सहरावत जो ओलंपिक मेडल से सिर्फ एक कदम दूर, 11 की उम्र में हो गए थे अनाथ


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.