India vs Pakistan Asia Cup 2022: भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच रविवार को खेले गये मैच में भले ही रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन इस मैच में कुछ ऐसी भी चीजें देखने को मिली जिससे भारतीय खेमा काफी खुश नजर आया. ऐसी ही एक चीज पूर्व कप्तान विराट कोहली की फॉर्म रही, जिन्होंने एशिया कप के 15वें संस्करण के लगातार दूसरे मैच में अर्धशतकीय पारी खेली.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छक्का लगाकर पूरा किया 32वां अर्धशतक


विराट कोहली ने इस मैच में 44 गेंदों का सामना कर 60 रनों की पारी खेली और टी20 क्रिकेट में एक बार फिर अपनी बादशाहत कायम कर ली है. विराट कोहली ने इस मैच में अपने अंतर्राष्ट्रीय टी20 करियर का 32 वां अर्धशतक लगाया और इस प्रारूप में सबसे ज्यादा 50+ पारियां खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गये हैं. विराट कोहली ने अपना यह अर्धशतक छक्का जड़कर पूरा किया.


कोहली ने तोड़ा रोहित का रिकॉर्ड


कोहली की इस पारी में 4 चौके और एक छक्का शामिल रहा. विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 50+ पारियां खेलने के मामले में टीम के कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा है जिन्होंने अब तक 31 बार यह कारनामा किया है. रोहित शर्मा अपने टी20 करियर में 4 शतक और 27 अर्धशतकीय पारियां खेल चुके हैं तो वहीं पर कोहली अब तक एक भी अंतर्राष्ट्रीय टी20 शतक नहीं लगा सके हैं.


3500 रन बनाने के करीब हैं कोहली


इस लिस्ट में विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद बाबर आजम का नाम आता है जिन्होंने 27 बार 50+ पारियां खेली है. विराट कोहली अब तक भारतीय टीम के लिये 102 मैचों में 50.91 की औसत से 3462 रन बना चुके हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 137.11 का है. वहीं उनका बेस्ट स्कोर 94 का रहा है. वह इस प्रारूप में रोहित शर्मा और मार्टिन गुप्टिल के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गये हैं.


इसे भी पढ़ें- IND vs PAK: भारत हारा पर रोहित शर्मा ने किया डबल धमाल, एशिया कप में यह कारनामा करने वाले पहले बैटर बने



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.