साउथैम्पटन: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के लिए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का दूसरा दिन व्यक्तिगत उपलब्धियों भरा रहा. विराट कोहली खबर लिखे जाने तक 105 गेंद में 40 रन बनाकर खेल रहे हैं. संभलकर खेलते हुए विराट ने इस पारी के दौरान केवल एक चौका जड़ा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

154वीं पारी में पूरे किए 7500 रन, की गावस्कर की बराबरी 
अपनी इस छोटी सी पारी के दौरान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 7500 रन के आंकड़े को पार कर लिया. ये मुकाम उन्होंने करियर के 92वें टेस्ट की 154वीं पारी खेलते हुए हासिल किया. विराट टेस्ट क्रिकेट में साढ़े सात हजार रन के आंकड़े को पार करने वाले दुनिया के 42वें क्रिकेटर हैं. 


विराट कोहली ने इसी पारी के दौरान नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए 6 हजार रन के आंकड़े को भी पार कर लिया. भारत के लिए उनसे पहले नंबर चार पायदान पर बल्लेबाजी करते हुए 6 हजार से ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं. 


ये भी पढ़ें: WTC Finals 2021: विराट कोहली के खिलाफ अंपायर्स रिव्यू को लेकर मचा हंगामा, जानिए क्या है पूरा विवाद


धमाकेदार रहा है अबतक करियर 
विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में अब तक खेले 92 टेस्ट की 154 पारियों में 52.65 की औसत से 7530* रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 27 शतक और 22 अर्धशतक निकले हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 254* रहा है. विराट ने नंबर चार पर 69 मैच की 111 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 57.84 के शानदार औसत से 6016* रन बना चुके हैं. नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए विराट के बल्ले से  23 शतक और 16 अर्धशतक निकले हैं. 


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऐसा रहा है प्रदर्शन
विराट कोहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अबतक खेले 15 टेस्ट मैच की 23 पारियों में 3 बार नाबाद रहते हुए 45.85 की औसत से 917 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 254* रन रहा. ये पारी उन्होंने पुणे में द. अफ्रीका के खिलाफ खेली थी. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.