नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है. इस साल टी20 वर्ल्ड कप का 8वां एडिशन खेला जा रहा. टी20 वर्ल्ड कप में भारत अभी तक अपने चार मुकाबले खेल चुका है. इसमें तीन मुकाबले भारत के पक्ष में रहे. वहीं एक मैच में भारत को हार का मुंह देखना पड़ा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सबसे अधिक रन विराट के


टी20 वर्ल्ड कप के अपने चौथे मैच में टीम इंडिया का सामना बांग्लादेश की टीम से हुआ. इस बारिश से बाधित मैच में भारतीय टीम 5 रनों से विजयी रही. भारत-बांग्लादेश मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आतिशी पारी खेली और अपनी इस धुआंधार पारी के दम पर विराट ने 44 गेंदों में 64 रन बनाए. परिणामस्वरूप विराट टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं.


ऑस्ट्रेलिया सुनते ही खुश हो गए थे विराट


भारत-बांग्लादेश मैच के बाद विराट कोहली ने कहा, 'जैसे ही मुझे पता चला कि इस साल का टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा, मैं मन ही मन बहुत खुश हुआ. मैं जानता हूं कि इस फॉर्मेट में बल्लेबाज के तरफ से अच्छे शॉट लगाना बहुत जरूरी होता है. साथ ही मुझे ये भी पता था कि ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव टीम के लिए काफी मददगार साबित होगा.'


'विराट के लिए खास रहा एडिलेड'


बता दें कि एडिलेड का मैदान कोहली के लिए बहुत लकी रहा है. अब तक इस मैदान से विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किया है. एडिलेड के इसी सरजमीं से विराट ने टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का कमान संभाला था, और अपना टेस्ट मैच में पहला शतक भी जड़ा था. एडिलेड की इस मैदान को याद करते हुए विराट ने कहा, 'मुझे इस मैदान पर खेलना बहुत पसंद है. नेट्स से लेकर मैदान में उतरने तक मुझे यहां घर सी फिलिंग आती है. मेलबर्न में खेली गई मेरी पारी का अलग महत्व है, लेकिन मैं जैसे ही यहां आता हूं, मुझे अलग तरह का अहसास होता है और अपनी पारी का जमकर लुफ्त उठाता हूं.'


'काफी करीबी था आज का मैच'


टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ने आगे कहा, 'आज का मैच काफी करीबी था, लेकिन उतना भी करीबी नहीं था, जितना की हम पसंद करते हैं. मेरे लिए यह एक अच्छा दिन था. जब मैं क्रीज पर उतरा तो उस वक्त टीम पर दबाव था. मैं गेंद को अच्छा महसूस कर रहा था, लेकिन मैं किसी भी चीज की तुलना नहीं करना चाहता, अतीत में जो भी हुआ वो बीती बात है.'


ये भी पढ़ेंः IND vs BAN: हारकर भी भारत को 5 सीख दे गया बांग्लादेश, T20 World Cup में खूब मिलेगी मदद



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.