नई दिल्लीः आईपीएल का खुमार बस चढ़ने ही वाला है. 22 मार्च से शुरू होने जा रहे टूर्नामेंट को लेकर सभी की तैयारियां जोरों पर हैं. ऐसे में आज आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं. अगर इस लिस्ट पर नजर डालेंगे तो फिर यहां भी विराट कोहली आपको टॉप पर नजर आएंगे. कोहली ने क्रिस गेल का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देखें विराट कोहली का रिकॉर्ड
विराट कोहली ने आईपीएल में अभी तक 237 मैच खेले हैं. इस दौरान 7263 रन बनाए हैं. कोहली के नाम इस टूर्नामेंट में 7 शतक और 50 अर्धशतक हैं. कोहली का सर्वश्रेष्ठ आईपीएल स्कोर 113 रन है. गेल दूसरे नंबर पर हैं. गेल केकेआर, पंजाब और आरसीबी के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने 142 मैचों में 4965 रन बनाए हैं. इस दौरान 6 शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं. जोस बटलर तीसरे नंबर पर हैं. बटलर ने 5 शतक और 19 अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने 96 मैचों में 3223 रन बनाए हैं.


टॉप 5 खिलाड़ियों की लिस्ट में केएल राहुल भी 
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल चौथे नंबर पर हैं. राहुल ने 118 मैच खेले हैं. इस दौरान 4163 रन बनाए हैं. उन्होंने 4 शतक और 33 अर्धशतक लगाए हैं. शेन वॉटसन और डेविड वॉर्नर भी 4-4 शतक लगा चुके हैं. शुभमन गिल की बात करें तो उन्होंने अभी तक 91 मैच खेले हैं. इस दौरान 2790 रन बनाए हैं. शुभमन ने 3 शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं.


अगर आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें क्रिस गेल टॉप पर हैं. गेल ने 357 छक्के लगाए हैं. रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं. रोहित ने 243 मैच खेले हैं. इस दौरान 257 छक्के लगाए हैं. डिविलियर्स सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.