IND vs AFG: 34 महीने बाद विराट कोहली के बल्ले से निकला शतक, अफगान टीम के खिलाफ बनाए कई कीर्तिमान
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में विराट कोहली सलामी बल्लेबाजी करने उतरे और अफगानिस्तान के गेंदबाजों पर करारा हमला बोला.
नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 करियर का पहला शतक जड़ा. एशिया कप 2022 के सुपर 4 के मुकाबले में कोहली ने खूब चौके छक्के जड़े. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में विराट कोहली सलामी बल्लेबाजी करने उतरे और अफगानिस्तान के गेंदबाजों पर करारा हमला बोला.
विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ 61 गेंदों पर 122 रन बनाए जिसमें 6 छक्के और 12 चौके शामिल थे. कोहली आखिरी तक नाबाद रहे और भारत को 212 रन तक पहुंचाया.
विराट कोहली अपने पहले टी20 शतक के साथ सचिन तेंदुलकर के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए. विराट कोहली के इंटरनेशनल करियर में कुल 71 शतक हो गए जबकि सचिन तेंदुलकर के 100 शतक हैं.
रिकी पोंटिंग ने टेस्ट, वनडे, टी20 में कुल मिलाकर 71 शतक ठोके हैं. विराट कोहली ने पिछला शतक 23 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में लगाया था. इसके बाद से उन्होंने एक भी इंटरनेशनल शतक नहीं लगाया था.
भारत के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत T20 स्कोर
122* विराट कोहली बनाम अफगानिस्तान, 8 सितंबर
118 रोहित शर्मा बनाम श्रीलंकाई इंदौर 2017
117 एसके यादव बनाम इंग्लैंड नॉटिंघम 2022
111* रोहित शर्मा बनाम वेस्टइंडीज लखनऊ 2018
110* केएल राहुल बनाम वेस्टइंडीज लॉडरहिल 2016
पूरे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक
100 सचिन तेंदुलकर (782 पारी)
71 विराट कोहली (522 पारी)
71 रिकी पोंटिंग (668 पारी)
63 कुमार संगकारा (666 पारी)
62 जैक्स कैलिस (617 पारी)
सभी टी20 में विराट कोहली का सर्वोच्च स्कोर
122(61)* भारत बनाम अफगानिस्तान, 8 सितंबर, 2022
113(50) आरसीबी बनाम पीबीकेएस बेंगलुरु 2016
109(55) आरसीबी बनाम जीएल बेंगलुरु 2016
108(58)* आरसीबी बनाम आरपीएस बेंगलुरु 2016
100(63)* आरसीबी बनाम जीएल राजकोट 2016
100(58) आरसीबी बनाम केकेआर कोलकाता 2019
विराट अंतरराष्ट्रीय टी20 में शतक जड़ने वाले भारत के छठे बल्लेबाज हैं. सुरेश रैना, केएल राहुल, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और दीपक हुड्डा ने विराट से पहले भारत के लिए इंटरनेशनल टी20 में शतक जड़ा था.
ये भी पढ़ें- PAK vs AFG: पाक-अफगान फैंस की झड़प का है पुराना इतिहास, अब एक्शन लेने जा रहा PCB
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.