नई दिल्ली: भारतीय कप्तान विराट कोहली को इस समय दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माना जाता है. लेकिन विराट कोहली इस मुकाम पर अगर किसी शख्स की वजह से पहुंचे हैं तो वे हैं पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी. कोहली ने हाल ही में धोनी से खुद के रिश्तों पर खुलासा करके फैंस को चौंका दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धोनी के मुरीद हैं विराट कोहली


पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को विराट कोहली अपना आदर्श मानते हैं. उन्होंने कई मौकों पर स्वीकार किया है कि महेंद्र सिंह धोनी ने ही उन्हें आधुनिक क्रिकेट के अनुकूल खिलाड़ी बनाया.


विराट कोहली से पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ कप्तान कूल धोनी के साथ अपने संबंध को दो शब्दों में परिभाषित करने को लेकर इंस्टाग्राम पर एक सवाल किया गया था. विराट कोहली ने जवाब देते हए कहा कि, ''विश्वास, सम्मान.''


कोहली के करियर को धोनी ने बचाया


2008 में जब से विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया है तब से कई बार ऐसे मौके आये जब विराट कोहली के करियर पर संकट के बादल छा गए लेकिन धोनी ने अपने संयम और अनुभव से उन्हें बचाया.


ये भी पढ़ें-  एक और बड़ी मुश्किल में फंसे पहलवान सुशील कुमार, व्यापारी ने लगाये गंभीर आरोप


2009 की चैम्पियस ट्रॉफी में भारत ने धोनी की कप्तानी में बहुत बुरा प्रदर्शन किया था. इस ट्रॉफी में एक मैच में धोनी ने राहुल द्रविड़ की जगह विराट कोहली को नम्बर 3 पर बल्लेबाजी करने भेजा और कोहली फ्लॉप रहे. कोहली के इस प्रदर्शन के बाद बड़े बड़े दिग्गज उन्हें टीम से बाहर करने की मांग करने लगे. उस समय अगर धोनी न होते तो कोहली का करियर खत्म हो जाता.


रिजल्ट के बारे में सोचे बिना करो मेहनत


विराट कोहली ने अपने जीवन के सबसे बुरे दौर के बारे में भी बात की. जीवन के बुरे दौर में उन्होंने खुद को कैसे प्रेरित रखा, इस सवाल पर कोहली ने कहा, ''दिनचर्या को सही करो और परिणाम की परवाह किए बिना इसे जारी रखो.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.