वनडे सीरीज के आगाज से पहले विराट ने गाया गाना, आलोचकों को क्या चाहते थे बताना?
कप्तान विराट कोहली आउट ऑफ फॉर्म चल रहे केएल राहुल का बार बार बचाव कर रहे हैं.
पुणे: इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार से शुरू होने जा रही वनडे सीरीज के पहले मैच से पहले कप्तान विराट कोहली ने बड़ी बात कही है. उन्होंने मैच से जुड़े एक सवाल के जवाब में राजेश खन्ना और शर्मीला टैगोर के एक गाने का जिक्र किया. ये वीडियो बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट भी किया है.
'कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना, छोड़ो बेकार की बातें कहीं बीत न जाए रैना'
कप्तान विराट कोहली आउट ऑफ फॉर्म चल रहे केएल राहुल का बार बार बचाव कर रहे हैं. टी-20 में पूरी नाकाम रहने वाले केएल राहुल पर कहोली को अब बी बरोसा है. राहुल के बचाव में इस बार विराट कोहली सिंगर बन गये. प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि जब लोग खिलाड़ी के खराब फॉर्म पर बात करते हैं तो मुझे एक ही चीज समझ में आती है. 'कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना. छोड़ो बेकार की बातें कहीं बीत न जाए रैना..........'
खराब समय में खिलाड़ी खुद परेशान होता है- कोहली
विराट कोहली ने कहा कि जब कोई भी बल्लेबाज खराब फॉर्म से गुजर रहा होता है तो व्यक्तिगत रूप से वो बहुत विक्षिप्त हो जाता है. बल्लेबाज या गेंदबाज खराब फॉर्म के समय मानसिक रूप से टूट जाता है. ऐसे में उसका साथ देना चाहिये और उसे मजबूत करने में कॉन्ट्रीब्यूट करना चाहिये. कोहली ने ये बातें इंग्लैंड के खिलाफ कल से शुरू हो रही वनडे वनडे सीरीज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही.
ये भी पढ़ें- वनडे सीरीज में इंग्लैंड से नंबर 1 का ताज छीनने के इरादे से उतरेगी कोहली की सेना
खिलाड़ी को आलोचना सुनने में आता है मजा
विराट कोहली ने सवाल के जवाब में कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि क्रिकेट के बाहर के लोगों के अंदर बिल्कुल भी सब्र नहीं है. लोग खिलाड़ी को फेल होते देखना चाहते हैं. कोई खिलाड़ी नीचे होता है तो लोगों को उसे नीचे गिराने में और ज्यादा मजा आता है. लेकिन टीम के अंदर हम जानते हैं कि लोगों को कैसे मैनेज करना है. कोहली ने कहा कि हम खिलाड़ी का साथ देते रहेंगे. सभी खिलाड़ी ऐसे समय में आलोचना लुत्फ उठाते हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.