पुणे: भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 और टेस्ट के बाद अब एकदिवसीय मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है. पुणे में मंगलवार को पहला मैच खेला जाएगा. इस सीरीज को अगर भारतीय टीम जीत लेती है तो वो आईसीसी वनडे रैंकिंग (ICC ODI Rankings) में विश्व की नंबर एक टीम बन सकती है.
वनडे में नंबर एक बनने का मौका
भारतीय टीम टेस्ट और टी-20 के बाद अब वनडे सीरीज में भी इंग्लैंड को पटखनी देने के इरादे से कल मैदान में उतरेगी. इंग्लैंड के पास भी ये सीरीज जीतकर सम्मान के साथ घर लौटने का मौका है.
हालांकि आंकड़े बताते हैं कि भारतीय मैदानों पर वनडे में भी इंग्लैंड की टीम के हाथ पैर फूल जाते हैं. वर्तमान में इंग्लैंड की टीम वनडे में नंबर एक पर है. अगर भारतीय टीम पहला मैच जीत जाती है तो उसका एक अक बढ़ जाएगा और इंग्लैंड का एक अंक कम हो जाएगा.
इंग्लैंड फिलहाल आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर 1 पर है. उसके 123 रेटिंग हैं. टीम इंडिया 117 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि न्यूजीलैंड तीसरे और ऑस्ट्रेलिया चौथे नंबर पर है.
ये भी पढ़ें- 1992 Worldcup: क्रिकेट इतिहास का सबसे विवादित मैच, बारिश ने दिया 1 गेंद में 21 रनों का लक्ष्य
इंग्लैंड से ताज छीनने की तैयारी में विराट की सेना
विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया के पास वनडे रैंकिंग में नंबर 1 बनने का मौका है. अगर वो पहले मैच में जीत हासिल कर लेती है तो उसे एक अंक मिलेगा और इंग्लैंड का एक अंक कम हो जाएगा. इसी तरह भारतीय टीम अगर ये सीरीज 3-0 से जीत जाती है तो वो रेटिंग की मामले में इंग्लैंड से आगे निकल जाएगी क्योंकि इयोन मोर्गन की टीम की रेटिंग गिर जाएगी. आईसीसी की वनडे रैंकिंग (ICC ODI Rankings) में इंग्लैंड (England) की टीम टॉप पर है और उसकी रेटिंग 123 है. वहीं दूसरे नंबर पर टीम इंडिया (Team India) काबिज है.
ये भी पढ़ें- क्या पहला वनडे नहीं खेल पायेंगे विराट कोहली? ICC ने लगाया जुर्माना
वनडे में भारत की पूरी टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुणाल पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर.
वनडे में इंग्लैंड की पूरी टीम- इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम कुरेन, टॉम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, मैट पर्किंसन, आदिल रशीद, बेन स्टोक्स, रीस टॉप्ले और मार्क वुड.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.