PKL 9 : आखिरी रेड के थ्रिलर में तमिल थलाइवाज को मिली सीजन की पहली जीत, पटना पाइरेट्स को एक प्वाइंट से हराया
Pro Kabaddi league 2022: तमिल थलाइवाज की टीम ने पटना पाइरेट्स के खिलाफ आखिरी रेड तक चले मुकाबले में एक अंक की रोमांचक जीत हासिल की है.
Pro Kabaddi league 2022: हिमांशू सिंह (11) के चार मल्टी प्वाइंट रेड्स और नरेंदर कंडोला (9) के शानदार खेल की बदौलत तमिल थलाइवाज ने श्री कांतीरवा इंडोर स्टेडियम में जारी वीवो प्रो कबड्डी लीग के नौवें सीजन के 24वें मैच में तीन बार के चैंपियन पटना पाइरेट्स को 33-32 से हरा दिया. इस सीजन में थलाइवाज की यह चार मैचों में पहली जीत है जबकि पांच मैचों के बाद भी पटना का खाता नहीं खुल सका है.
4 मैचों के थलाइवाज को मिली पहली जीत
थलाइवाज ने इस मैच में 24 रेड प्वाइंट्स लिए. हिमांशू उसके लिए खेवनहार साबित हुए क्योंकि पहले हाफ में 2 अंक, 30 मिनट बाद तक 6 अंक से पीछे चल रही थलाइवाज ने हिमांशू की ही मल्टी प्वाइंट रेड्स की मदद से न सिर्फ बराबरी की बल्कि सनसनीखेज जीत दर्ज की. पटना की ओर से रोहित गुलिया ने 11 अंक लिए.
मैच के पहले हाफ की बात करें तो, पवन सहरावत के बगैर खेल रही थलाइवाज ने शुरुआती 30 सेकेंड में ही 2-0 की लीड ले ली लेकिन फिर मैच स्लो हो गया. 10 मिनट बाद थलाइवाज को 6-4 की लीड मिली हुई थी. दोनों टीमें लगातार डू ओर डाई पर खेल रही थीं.
वापस आने के बाद थलाइवाज ने की पिटाई
रोहित गुलिया ने हालांकि मल्टी प्वाइंट रेड के साथ पटना को 6-6 की बराबरी दिला दी. थलाइवाज पर अब ऑलआउट का खतरा था. लेकिन हिमांशू सिंह ने सुपर-रेड के साथ ऑलआउट टाल दिया. थलाइवाज को 10-8 की लीड चुकी थी. पटना ने हालांकि जल्द ही थलाइवाज को ऑलआउट कर 13-10 की लीड ले ली.
नरेंदर ने हालांकि दो अंकों की रेड के साथ स्कोर 15-15 कर दिया लेकिन रोहित गुलिया ने हाफ टाइम से पहले की अंतिम रेड पर दो अंक ले पटना को 17-15 से आगे कर दिया. ब्रेक के बाद थलाइवाज ऑल आउट की कगार पर थे लेकिन इसी बीच हिमांशू सिंह ने दूसरी सुपर रेड के साथ न सिर्फ ऑल आउट बचाया बल्कि अपनी टीम को 21-19 से आगे भी कर दिया. सुपर टैकल की स्थिति में सचिन ने हिमांशू को आउट किया. फिर पटना ने थलाइवाज को दूसरी बार आउट कर स्कोर 26-21 कर दिया. थलाइवाज का डिफेंस लगातार गलतियां कर रहा था लेकिन पटना का डिफेंस दुरुस्त था.
आखिरी 10 मिनट तक पटना पाइरेट्स के पास थी बढ़त
10 मिनट बचे थे और पटना को 6 अंक की लीड मिल चुकी थी. इसी बीच, रोहित गुलिया ने डू ओर डाई रेड अंक लेकर सुपर-10 पूरा कर लिया. फिर हिमांशू सिंह ने मल्टी प्वाइंट रेड के साथ स्कोर 24-29 कर दिया. अगली रेड पर थलाइवाज के सागर ने रोहित को लपका और फिर हिमांशू सिंह ने एक और सफल रेड के साथ स्कोर 26-29 कर दिया. साहिल ने फिर डू ओर डाई रेड पर सचिन को बैक होल्ड कर लीड 2 की कर दी.
पटना के लिए सुपर टैकल आन था. हिमांशू डू ओर डाई रेड पर गए और चौथी मल्टी प्वाइंट रेड के साथ न सिर्फ स्कोर 29-29 से बराबर किया बल्कि अपना सुपर-10 भी पूरा किया. फिर थलाइवाज ने पटना को ऑल आउट कर 32-30 की लीड ले ली. रोहित गुलिया ने हालांकि बोनस के साथ स्कोर 31-32 कर दिया. नरेंदर कंडोला अगली रेड पर खाली हाथ गए लेकिन रोहित गुलिया को लपक थलाइवाज ने फिर दो अंक की लीड दिला दी. अपनी टीम की अंतिम रेड पर नरेंदर ने सिर्फ वाकलाइन पार किया और इस तरह थलाइवाज ने पटना को 1 अंक से हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज की.
इसे भी पढ़ें- T20 World cup 2022: खत्म होगा भारत के 15 सालों का इंतजार! टीम का यह बल्लेबाज बनाएगा विश्व चैंपियन
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.