T20 World cup 2022: खत्म होगा भारत के 15 सालों का इंतजार! टीम का यह बल्लेबाज बनाएगा विश्व चैंपियन

T20 World cup 2022: 2007 के बाद से अब तक लगभग 15 साल बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक टीम इंडिया दोबारा टी20 वर्ल्ड कप जीतने में नाकाम रही है. अब टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों की बेहतरीन प्रदर्शन को देखकर कयास लगाये जा रहे हैं कि टीम इंडिया एक बार फिर अपने 15 साल पुराने इतिहास को दोहराने में सफल रहेगी. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 17, 2022, 03:35 PM IST
  • पहली बार 2007 में टीम इंडिया बनी थी चैम्पियन
  • शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं सूर्यकुमार यादव
T20 World cup 2022: खत्म होगा भारत के 15 सालों का इंतजार! टीम का यह बल्लेबाज बनाएगा विश्व चैंपियन

नई दिल्लीः T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 23 अक्टूबर को करने जा रही है. इस एडिशन का अपना पहला मुकाबला टीम इंडिया मेलबर्न की पिच पर पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. साथ ही टी20 वर्ल्ड कप के 8वें संस्करण में टीम इंडिया अपने 15 साल पहले के इतिहास को एक बार फिर दोहराना चाहेगी.

टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 2007 में हुई थी. तब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में भारत ने आईसीसी के इस खिताब को पहली बार में ही अपने नाम कर लिया था. तब से लेकर अब तक लगभग 15 साल बीत चुके हैं, लेकिन पहले वर्ल्ड कप में चैम्पियन से खाता खोलने वाली टीम इंडिया फिर दोबारा इस खिताब को अपने नाम करने में असफल रही है.

युवराज सिंह की कमी पूरा करेगा ये बल्लेबाज

बता दें कि जब इंडिया 2007 में चैंपियन बनी थी, तब से लेकर अब तक टीम में कई बदलाव देखने को मिले है. अब टीम में बहुत ही कम ऐसे खिलाड़ी बचे हुए हैं, जो चैंपियन टीम का हिस्सा थे. ऐसे में चैंपियन टीम का हिस्सा रहे युवराज सिंह की तुलना आज के टीम में शामिल सूर्यकुमार यादव से की जा रही है. 

सूर्यकुमार यादव दिलाएंगे 15 साल पुराना खिताब

जिस तरह से युवराज सिंह ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से 2007 में टीम इंडिया को चैंपियन बनाया था, ठीक वैसे ही इस बार सूर्यकुमार यादव टीम के लिए बड़ा करिश्मा कर सकते हैं. दरअसल सूर्यकुमार यादव इन दिनों बेहद शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. साथ ही वह अभी आइसीसी टी20 रैंकिंग में विश्व के सबसे बड़े बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले घरेलू टी20 सीरीजों में सूर्या की तरफ से बेहतरीन बल्लेबाजी देखने को मिली थी. इसके साथ ही सूर्य कुमार यादव ने 17 अक्टूबर को ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए वार्म ऑप मैच में 1 छक्का और 6 चौके की मदद से 33 गेंदों पर 50 रनों की धुआंधार पारी भी खेली.

शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं सूर्यकुमार यादव 

सूर्यकुमार यादव के इस बेहतरीन फॉर्म को देखकर यह कहा जा सकता है कि टीम इंडिया का 15 साल का इंतजार खत्म होने वाला है. एक बार फिर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के सरजमीं पर विजय पताका लहराने वाली है. बता दें कि सूर्यकुमार यादव 360 डिग्री एंगल पर शॉट खेलते हैं. इस परिस्थिति में दुनिया के बड़े से बड़े गेंदबाज इनके सामने संघर्ष करते नजर आएंगे. 

ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान पर काल बनकर बरसेगा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, मुकाबले से पहले डरा पाक

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़