Fastest century in T20: क्रिकेट का कोई भी प्रारूप हो अगर बल्लेबाज ताबड़तोड़ शतक बनाता है तो उसे देखने का मजा ही कुछ और होता है, खासतौर से अगर ये शतक क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी20 में आये. साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर डेवाल्ड ब्रेविस ने ऐसा ही कुछ कारनामा कर के दिखाया है. बेबी एबी के नाम से मशहूर 19 साल के इस युवा क्रिकेटर ने साउथ अफ्रीका में जारी सीएसए टी20 चैलेंज 2022-23 में टाइटंस की ओर से खेलते हुए महज 35 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और नाइटस के खिलाफ 57 गेंदों में 284.21 की स्ट्राइक रेट से 162 रन की पारी खेली.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रेविस की तूफानी पारी ने सभी के होश उड़ा दिये जिन्होंने अपनी पारी के दौरान 13 चौके और 13 छक्के लगाकर महज 26 गेंदों में 130 रन जोड़े. ब्रेविस की इस पारी के दम पर टाइटन्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में 272 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में नाइट्स की टीम 20 ओवर्स में 230/9 ही बना सकी और 41 रन से मैच हार गई.


ब्रेविस ने अपनी इस आतिशी पारी के दम पर टी20 क्रिकेट के कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिये, जिसमें टी20 का सबसे तेज शतक और सबसे बड़ा निजी स्कोर बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल होना भी है. आइये एक नजर इन रिकॉर्ड्स पर डालें-


टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक

     

खिलाड़ी

विपक्षी टीम

गेंदें

साल

क्रिस गेल

पुणे

30

2013

ऋषभ पंत

हिमाचल प्रदेश

32

2018

विहान लुबे

लिम्पोपो

33

2018

एंड्रयू साइमंड्स

मिडलसेक्स

34

2004

डेवाल्ड ब्रेविस

नाइट्स

35

2022

       

भारतीय टी20 लीग में सबसे तेज शतक

     

खिलाड़ी

विपक्षी टीम

गेंदें

साल

क्रिस गेल

पुणे

30

2013

यूसुफ पठान

मुंबई

37

2010

डेविड मिलर

बैंगलोर

38

2019

एडम गिलक्रिस्ट

मुंबई

42

2008

एबी डिविलियर्स

गुजरात

43

2016

       

T20I क्रिकेट में सबसे तेज शतक

     

खिलाड़ी

विपक्षी टीम

गेंदें

साल

डेविड मिलर

बांग्लादेश

35

2017

रोहित शर्मा

श्रीलंका

35

2017

सुदेश विक्रमशेखर

टर्की

35

2019

शिवकुमार पेरियालवार

टर्की

39

2019

जॉर्ज मुन्से

नीदरलैंड

41

2019


 

एक खिलाड़ी की ओर से टी20 का बेस्ट स्कोर

       

बल्लेबाज

रन

टीम

विपक्षी टीम

साल

क्रिस गेल

175*

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

पुणे वॉरियर्स

2013

एरॉन फिंच

172

ऑस्ट्रेलिया

जिम्बाब्वे

2018

हैमिल्टन मसाकाद्ज़ा

162*

माउंटेनियर्स

माशोनालैंड इगल्स

2016

हज़रतुल्लाह ज़ज़ई

162*

अफगानिस्तान

आयरलैंड

2019

डेवाड ब्रेविस

162

टाइटन्स

नाइट्स

2022

एडम लिथ

161

यॉर्कशायर

नाॉर्थैन्टस

2017

ब्रेंडन मैकलम

158*

कोलकाता नाइट राइडर्स

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

2008

ब्रेंडन मैकलम

158*

वारविकशायर

डर्बीशायर

2015

एरॉन फिंच

156*

ऑस्ट्रेलिया

इंग्लैंड

2013

ग्लेन मैक्सवेल

154*

मेलबर्न स्टार्स

होबार्ट हरिकेन्स

2022

ल्यूक राइट

153*

ससेक्स

एसेक्स

2014

ग्राहम नेपियर

152*

एसेक्स

ससेक्स

2008

क्रिस गेल

151*

समरसेट

केंट

2015

कामरान अकमल

150*

लाहौर व्हाइट्स

इस्लामाबाद

2017


 

ब्रेविस की इस पारी की हाइलाइटस का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और खुद एबी डिविलियर्स समेत कई दिग्गज बल्लेबाजों ने इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ की है.



इसे भी पढ़ें- IND vs NZ: न्यूजीलैंड दौरे के लिये BCCI ने किया टीम का ऐलान, हार्दिक पांड्या बने कप्तान, जानें किन प्लेयर्स की हुई वापसी



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.