नई दिल्ली: भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तान के मौजूदा कप्तान बाबर आजम की बल्लेबाजी को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है. फैन्स अक्सर इस बात पर चर्चा करते हुए नजर आते हैं कि दोनों में से कौन सा बैटर ज्यादा बेहतर है. जहां दिसंबर 2019 के बाद विराट कोहली के बल्ले की रफ्तार थम गई है तो वहीं पर बाबर आजम ने पिछले कुछ सालों में रनों का अंबार लगा कोहली के कई रिकॉर्ड को धराशायी किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाबर ने तोड़ा टी20 रैंकिंग का रिकॉर्ड


बाबर आजम ने हाल ही टी20 क्रिकेट में सबसे लंबे समय तक पहले स्थान पर कब्जा बनाये रखने के रिकॉर्ड को अपने नाम किया. इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था. इसी को लेकर जब पाकिस्तान के एक रिपोर्टर ने बाबर आजम से सवाल किया तो बाबर आजम ने जो जवाब दिया वो तेजी से वायरल हो गया है.


विराट कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय टी20 रैंकिंग में 1013 दिनों तक पहले नंबर पर कब्जा जमाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था जबकि बाबर ने इसे हाल ही में तोड़ कर अपने नाम किया है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने की तैयारी कर रही है, जिसकी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रिपोर्टर ने उनसे यह सवाल किया.


जानें क्या बोले बाबर आजम


रिपोर्टर ने बाबर से कहा,' मेरे पास आपके लिये दो सवाल हैं, पहला कि आपने हाल ही में विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा है. रिपोर्टर अपना सवाल पूरा कर पाता उससे पहले ही बाबर आजम ने हैरान भरे चेहरे के साथ उनकी ओर देखा और पूछा कि कौन सा वाला, जिसके बाद रिपोर्टर ने उन्हें रिकॉर्ड के बारे में बताया.'


बाबर आजम ने रिपोर्टर के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि मैं इसके लिये भगवान का शुक्रिया करना चाहूंगा. इसमें बहुत सारी कड़ी मेहनत भी शामिल है और यही वजह है कि मैं इतनी सारी अच्छे पर्फार्मेंस दे पाया हूं. सोशल मीडिया पर बाबर आजम के जवाब का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.



इसे भी पढ़ें- बर्मिंघम टेस्ट में भारतीय फैन्स के साथ हो रही है बदसलूकी, नस्लीय कमेंट और गालियों को लेकर की शिकायत



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.