बर्मिंघम टेस्ट में भारतीय फैन्स के साथ हो रही है बदसलूकी, नस्लीय कमेंट और गालियों को लेकर की शिकायत

स्टेडियम में मैच देखने के लिये आये भारतीय फैन्स ने चौथे दिन स्टेडियम के अंदर खुद के साथ हुई बदसलूकी की शिकायत की है. फैन्स ने ट्विटर का सहारा लेते हुए नस्लीय टिप्पणी और खुद के साथ हुई बदसलूकी की शिकायत की है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 5, 2022, 10:54 AM IST
  • भारतीय फैन्स के साथ स्टेडियम में हो रही बदसलूकी
  • ईसीबी अधिकारियों से की शिकायत
बर्मिंघम टेस्ट में भारतीय फैन्स के साथ हो रही है बदसलूकी, नस्लीय कमेंट और गालियों को लेकर की शिकायत

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच पिछले साल शुरू हुई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच बर्मिंघम के मैदान पर खेला जा रहा है.  भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है और इस मैच के पहले 3 दिनों में भी वो काफी आगे चल रही थी, लेकिन चौथे दिन के खेल ने उसे मैच से लगभग बाहर कर दिया है. बर्मिंघम टेस्ट का चौथा दिन न सिर्फ भारतीय टीम के लिये खराब रहा बल्कि स्टेडियम में मौजूद भारतीय फैन्स के लिये भी काफी खराब रहा.

स्टेडियम में मैच देखने के लिये आये भारतीय फैन्स ने चौथे दिन स्टेडियम के अंदर खुद के साथ हुई बदसलूकी की शिकायत की है. फैन्स ने ट्विटर का सहारा लेते हुए नस्लीय टिप्पणी और खुद के साथ हुई बदसलूकी की शिकायत की है. 

फैन्स को झेलना पड़ा रेसिज्म

फैन्स ने बताया कि उन्होंने खुद के साथ हुई बदसलूकी को लेकर वहां पर खड़े सुरक्षा कर्मियों से बार-बार शिकायत की लेकिन इसके बावजूद उन्होंने कुछ नहीं किया और बार-बार नस्लीय टिप्पणी करने वाले इंग्लिश दर्शकों को वहीं पर बिठाये रखा. भारतीय फैन्स की ओर से मिली बारमबार शिकायत पर क्रिकेट अधिकारियों ने जांच करने का वादा किया है.

एजबास्टन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने इन शिकायतों पर जवाब देते हुए लिखा कि वो इस घटना के लिये तहे दिल से माफी मांगते हैं और इस तरह के बर्ताव को बिल्कुल भी बढ़ावा नहीं देते हैं. वहीं ईसीबी के एक प्रवक्ता ने कहा कि आज के मैच के दौरान हमें मिली नस्लीय शिकायतों ने हमारी चिंता बढ़ा दी है और हमने इसको लेकर एजबास्टन में मौजूद साथियों से संपर्क किया है. क्रिकेट में रेसिज्म की कोई जगह नहीं है और हमारे साथियों ने इसकी जांच करने का वादा किया है.

इतिहास रचने की कगार पर है इंग्लैंड

गौरतलब है कि इंग्लैंड की टीम बर्मिंघम टेस्ट में इतिहास रचने की कगार पर है और 378 रनों के विशाल लक्ष्य को हासिल करने से महज 119 रन दूर रह गई है. अगर इंग्लैंड की टीम इस स्कोर को चेज कर लेती है तो वो न सिर्फ अपने देश के लिये सबसे बड़े स्कोर को सफल चेज करने में कामयाब हो जायेगी बल्कि भारत के खिलाफ भी सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर चेज करने में कामयाब हो जायेगी.

इसे भी पढ़ें-  ENG vs IND: 3 कारण जिसके चलते हार की दहलीज पर पहुंचा भारत, अब चमत्कार की जरूरत

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

ट्रेंडिंग न्यूज़