NZ vs WI: फाइनल मैच के थ्रिलर में जीती न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज को 2-1 से हराया
West Indies vs New Zealand: न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज की टीम के बीच खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच बारबाडोस के केनिंग्स्टन ओवल मैदान पर खेला गया, जहां पर दोनों टीमें सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरी थी. सीरीज के फाइनल मैच के थ्रिलर से पहले दोनों टीमें 1-1 मैच जीतकर यहां पहुंची थी.
West Indies vs New Zealand: न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज की टीम के बीच खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच बारबाडोस के केनिंग्स्टन ओवल मैदान पर खेला गया, जहां पर दोनों टीमें सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरी थी. सीरीज के फाइनल मैच के थ्रिलर से पहले दोनों टीमें 1-1 मैच जीतकर यहां पहुंची थी. न्यूजीलैंड की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और वेस्टइंडीज की टीम को 301 रन पर रोक दिया.
कीवी टीम के 4 बैटर्स ने ठोंका अर्धशतक
इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम ने चार बल्लेबाजों की अर्धशतकीय पारियों के दम पर वेस्टइंडीज को तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पांच विकेट से हराकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया. वेस्टइंडीज की टीम के लिये यह लगातार तीसरी वनडे सीरीज है जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा है, हालांकि यह पहली सीरीज है जिसमें उसे क्लीन स्वीप देखने को नहीं मिली है.
कैरिबियाई टीम को इससे पहले बांग्लादेश और भारत के हाथों 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए काइल मायर्स (105) के शतक, कप्तान निकोलस पूरन (91) और शाई होप (51) के अर्धशतकों की मदद से शानदार आगाज किया और 8 विकेट के नुकसान पर 301 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.
पूरन-मायर्स के दम पर वेस्टइंडीज ने मचाई तबाही
वेस्टइंडीज के लिये पहले मायर्स ने होप के साथ पहले विकेट के लिए 173 रन की साझेदारी की जबकि पूरण ने तूफानी पारी खेली. उन्होंने 55 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और नौ छक्के लगाए. वेस्टइंडीज ने आखिरी क्षणों में हालांकि तेजी से विकेट गंवाए. न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने तीन विकेट लिए.
जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 47.1 ओवर में पांच विकेट खोकर 307 रन बनाकर जीत दर्ज की. कीवी टीम के लिये टॉम लैथम (69) और डेरिल मिशेल (63) ने चौथे विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी कर इस बड़े लक्ष्य को हासिल करने में अहम भूमिका निभाई.
इससे पहले मार्टिन गप्टिल (57) और डेवोन कॉन्वे (56) ने दूसरे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी की थी. आखिर में जिम्मी नीशाम ने 11 गेंदों पर नाबाद 34 रन बनाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया. उन्होंने अपनी पारी में चार छक्के जड़े.
इसे भी पढ़ें- Asia Cup 2022: कौन है पाकिस्तान का हार्दिक पांड्या जिससे भारत को रहना होगा खबरदार, नहीं तो फिर मिलेगी हार
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.