नई दिल्ली: भारतीय टीम का अगला लक्ष्य 1 जुलाई से होने वाले पूर्व निर्धारित 5वें टेस्ट पर हैं. WTC के लिहाज से भारत के लिए ये टेस्ट अहम है. यदि टीम इंडिया 5वां टेस्ट जीतने में या ड्रॉ कराने में सफल रहती है तो सीरीज पर उसका कब्जा हो जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्लेइंग इलेवन पर माथापच्ची कर रहे कोच द्रविड़


इससे पहले भारतीय टीम अभ्यास मैच खेल रही है. इस मैच में कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से निराश किया है. कई खिलाड़ी हाल में अच्छा खेल दिखाकर यहां तक आए हैं तो कुछ लगातार निराश कर रहे हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली इस अभ्यास मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं. टीम में वापसी कर रहे चेतेश्वर पुजारा भी फ्लॉप साबित हुए.


रिषभ पंत और भरत में करीबी मुकाबला


अभ्यास मैच में केएस भरत और ऋषभ पंत की पारियों ने सभी का दिल खुश कर दिया है. भरत और पंत में से किसी एक को ही अंतिम 11 में जगह मिल सकती है. द्रविड़ केएल भरत को लगातार बैक कर रहे हैं और तारीप भी कर चुके हैं. रिषभ पंत भी भरत से कम नहीं हैं. टी20 में भले ही वे नाकाम चल रहे हों लेकिन टेस्ट में उनकी बल्लेबाजी शानदार रही है. प्रैक्टिस मैच में भरत ने 70 और पंत ने 76 रन बनाए.


जानिए क्या होगी संभावित प्लेइंग 11


रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर/ चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज


काउंटी क्रिकेट ने कराई पुजारा की वापसी


वहीं अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा पर चयनकर्ताओं ने एक बार फिर भरोसा जताया है. पुजारा ने काउंटी क्रिकेट में इंग्लैंड की ही धरती पर कई शतक जड़ दिए. उन्होंने फॉर्म में आने के संकेत तो दिए लेकिन अभ्यास मैच में फ्लॉप रहे. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद चेतेश्वर पुजारा को भारत की टेस्ट टीम से बाहर होना पड़ा था.


उन्हें श्रीलंका के खिलाफ मार्च में हुई टेस्ट सीरीज के लिय टीम इंडिया  में जगह नहीं मिल पाई थी. पुजारा को रणजी मैचों में फॉर्म तलाशने को कहा गया था. 


रणजी मैचों में तो पुजारा अपनी लय हासिल नहीं कर पाए लेकिन इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलना उनके लिये कारगर साबित हो गया. ससेक्स की ओर से काउंटी क्रिकेट खेलते हुए उन्होंने एक के बाद एक शतक जड़े और अपनी फॉर्म हासिल कर ली.


यह भी पढ़ें: सीमा पार से रोहित शर्मा और रिषभ पंत के जिस्म पर कर दी गई ऐसी टिप्पणी


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.