Indian Cricket Team for T20 World Cup 2022: यूएई में खेले जा रहे एशिया कप के सुपर-4 स्टेज में भारतीय टीम का प्रदर्शन उम्मीद अनुसार नहीं हुआ लेकिन आखिरी मैच में 101 रनों की जीत हासिल कर भारतीय टीम ने कुछ परेशानियां कम करने का काम जरूर किया है. भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गये इस मैच में न सिर्फ विराट कोहली के बल्ले से शतक देखा बल्कि भुवनेश्वर कुमार के 5 विकेट हॉल से भी राहत की सांस ली. जहां कोहली लंबे समय से शतक नहीं लगा सके थे तो वहीं पर भुवनेश्वर के लिये पिछले 2 मैच काफी खराब गये थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

16 सितंबर को होगा टीम का ऐलान


ऐसे में अब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप की तैयारियां करती नजर आयेगी, जिससे पहले उसे ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. सीरीज का आगाज 20 सितंबर से होना है, जिससे पहले सवाल यह उठता है कि चयनकर्ता टी20 विश्वकप के लिये भारतीय टीम का ऐलान कब तक करेंगे.


इनसाइड स्पोर्ट की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय चयन समिति 16 सितंबर को इस मामले में बैठक करती नजर आयेगी, जहां पर चोट से जूझ रहे जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल के शामिल होने पर भी फैसला किया जायेगा. फिलहाल दोनों खिलाड़ी रिहैब में रहकर अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं और जल्द ही उनकी उपलब्धता को लेकर फिटनेस टेस्ट भी कराया जायेगा.


तेजी से फिट हो रहे हैं हर्षल पटेल


बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार 16 सितंबर ही टी20 विश्वकप की टीम जमा करने की आखिरी तारीख है तो चयन समिति उसी दिन बैठक कर टीम का ऐलान करेगी. मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हर्षल पटेल तेजी से रिकवर कर रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले फिट हो सकते हैं.


इनसाइड स्पोर्ट से बात करते हुए चयन समिति के एक सदस्य ने  कहा, 'सभी बोर्ड के पास को अपनी-अपनी टीम जमा कराने के लिए कुछ दिन बचे हैं. हमें जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल पर फिटनेस अपडेट चाहिए. इसलिए जब सब कुछ हो जाएगा तो हम टीम की घोषणा करेंगे, जसप्रीत के चोट के आकलन के लिए इस सप्ताह एनसीए में होने की उम्मीद है. हम तब इसके बारे में और जानेंगे.'


ऐसी हो सकती है टी20 विश्वकप की भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बमुराह, हर्षल पटेल (फिट होने पर), भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर, दीपक हुड्डा.


इसे भी पढ़ें- SL vs PAK: श्रीलंका ने पाकिस्तान को रौंदा तो ट्रोल हो गये बाबर-हसन, ट्रेंड हो रहे हैं ये 10 मीम्स



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.