जानिए अब कहां हैं Asia Cup 2018 के चैंपियन खिलाड़ी, 2 ने लिया संन्यास तो 4 का करियर खत्म
रोहित शर्मा 2018 के एशिया कप में कार्यवाहक कप्तान थे क्योंकि तब विराट कोहली को आराम दिया गया था. इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि 2018 एशिया कप की चैंपियन टीम के खिलाड़ी अब कहां और किस हालत में हैं.
नई दिल्ली: एशिया कप में टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ रविवार से करेगी. भारत एशिया कप का मौजूदा चैंपियन है. पिछली बार हिंदुस्तान ने रोहित शर्मा की अगुवाई में बांग्लादेश को फाइनल में हराकर खिताब पर कब्जा किया था.
रोहित शर्मा 2018 के एशिया कप में कार्यवाहक कप्तान थे क्योंकि तब विराट कोहली को आराम दिया गया था. इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि 2018 एशिया कप की चैंपियन टीम के खिलाड़ी अब कहां और किस हालत में हैं.
रोहित शर्मा, केएल राहुल और भुवी मौजूदा टीम में
टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा अब नियमित कप्तान बन चुके हैं जबकि केएल राहुल टीम के उप कप्तान हैं. साल 2018 में उन्हें ज्यादातर मुकाबलों में बेंच पर ही बैठना पड़ा था. उस टीम में अंबातू रायुडू, मनीष पांडे, जसप्रीत बुमराह, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद खलील अहमद, कुलदीप यादव और एमएस दोनी भी शामिल थे.
एशिया कप 2018 में इस तरह थी टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायुडू, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, सिद्धार्थ कौल, केएल राहुल, मनीष पांडे, दीपक चाहर, खलील अहमद.
कई खिलाड़ियों की टीम में वापसी नामुमकिन
2018 की टीम के 2 खिलाड़ी एमएस धोनी और अंबाती रायुडू इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं जबकि चहल, कार्तिक और जडेजा मौजूदा टीम में भी शामिल हैं. मनीष पांडे, केदार जाधव, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद टीम इंडिया में वापसी के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. दीपक चाहर को 2022 एशिया कप के स्टैंड बाई खिलाड़ियों में रखा गया है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.